खबर शेयर करें -

लालकुआं पुलिस ने एक दिन पूर्व हुई घर का ताला तोड़कर की गई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई नगदी तथा एक चेक बुक को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रहीं हैं। इधर पुलिस के अनुसार इस मामले में हल्दूचौड चौकी इंचार्ज गौरव जोशी की अगुवाई में टीम ने मुखबिर की सूचना पर केशरूवा फतेहपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी घोडानाला खेल मैदान पवन श्रीवास्तव पुत्र अनिल श्रीवास्तव तथा दीपक अग्निहोत्री पुत्र विशाल अग्निहोत्री बल्लभगढ़ सेक्टर 62 फरीदाबाद हाल निवासी हल्दूचौड को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मनोज तिवारी पुत्र स्वर्गीय दया किशन तिवारी निवासी जग्गीबंगार हल्दूचौड ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बीते दिवस 13 जून 2024 को अज्ञात चोरों ने उसके मकान को सुना देख उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखी 80 हजार की नगदी तथा एक चैक बुक चोरी कर ले गए। मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की गई थी। सीसीटीवी कैमरे तथा तकनीकी साक्ष्य संकलित कर चोरों की पहचान के लिए इन्हें चिन्हित कर दस्तयाब किया गया। पुछताछ में आरोपियों चोरी की इस वारदात को स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 80 हजार की नगदी में से 66 हजार रुपये तथा चैक बुक को बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों के इतिहास को खंगाल रही है। इधर पुलिस टीम में कोतवाल दिनेश फतर्याल, हल्दूचौड चौकी इंचार्ज गौरव जोशी, उपनिरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, त्रिलोक सिंह रौतेला, गुरमेज सिंह, अनिल शर्मा मौजूद रहे। “

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा ततैयों के काटने से महिला की मौत, दहशत में ग्रामीण