हल्द्वानी।
गुरुवार सुबह बरेली रोड स्थित जयपुर वीसा गांव के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय की स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल पहुंच रही थी। बताया जा रहा है कि दूसरी स्कूल बस को साइड देने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में बस के परिचालक समेत कई छात्र घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयपुर वीसा और पदमपुर देवलिया गांव के बीच स्थित चौराहे पर दोनों स्कूल बसें आमने-सामने आ गई थीं। एक बस जब अधिक किनारे चली गई तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जैसे ही बस पलटी, उसमें सवार बच्चे घबराकर जोर-जोर से चीखने लगे। मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर बच्चों व परिचालक को बाहर निकाला।
घटना सुबह करीब 6:45 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद घायल बच्चों और बस परिचालक को निजी वाहनों से तुरंत ही हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहाँ कई बच्चों को भर्ती करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार परिचालक के पैर में फ्रैक्चर हो गया है, जबकि बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।
हादसे की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, अभिभावक गहरी चिंता में स्कूल की ओर दौड़े और अपने बच्चों की कुशल-क्षेम जानने जुट गए। फिलहाल पुलिस और प्रशासन मौके पर हालात की जानकारी जुटा रहे हैं।





