breaking news
खबर शेयर करें -

रेलवे स्टेशन में तैनात राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की सतर्कता एवं तत्परता के चलते अपने मां बाप को छोड़कर अपने घर से भागी किशोरी को जीआरपी पुलिस ने बरामद करते हुए उसे सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया,

नाबालिग को झाड़ियों में ले जा रहे थे दो मुस्लिम युवक, तभी चुपके से पीछे-पीछे आ गए लोग अफहरण का मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आज से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, अगले चार दिन जमकर बरसेंगे बादल

रेलवे स्टेशन में तैनात राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की सतर्कता एवं तत्परता के चलते अपने मां बाप को छोड़कर अपने घर से भागी किशोरी को जीआरपी पुलिस ने बरामद करते हुए उसे सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया, लालकुआं रेलवे स्टेशन पर तैनात सिपाहियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठी नाबालिक को सकुशल बरामद किया तथा बच्ची के घर सूचना देकर परिजनों को बुलाकर नाबालिक को उनके सुपुर्द कर दिया ।

यह भी पढ़ें -  सिरफिरे युवक ने पहले युवती को चाकू गोदा, फिर छिड़का पेट्रोल, दोनों की हालत नाजुक

पुलिस के अनुसार घर से नाराज होकर एक नाबालिक लडकी उम्र-13 वर्ष जो अपने घर रुद्रपुर जगतपुरा से नाराज होकर कहीं चली गयी थी, जिसकी मौखिक सूचना चौकी जी0आर0पी0 लालकुआं को प्राप्त होने पर तत्काल अपर उ0नि0 दीवान सिंह कोरंगा व मुख्य आरक्षी भुवन चन्द्र भट्ट द्वारा रेलवे स्टेशन लालकुआं पर तलाशी अभियान चलाकर उक्त लडकी को तलाश कर प्लेटफार्म नम्बर-एक से बरामद कर उक्त लडकी की मां को चौकी बुलाकर सकुशल लड़की को उनके सुपुर्द किया। नाबालिक को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा जीआरपी पुलिस का आभार प्रकट किया गया ।

यह भी पढ़ें -  पर्स में पैसे देख बिगड़ी दोस्त की नीयत, चाकू से रेत दिया गला, बाबू राम हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

सरकारी विद्यालयों-महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर वैकल्पिक व्यवस्था से होगी शिक्षकों की तैनाती