breaking news
खबर शेयर करें -

रेलवे स्टेशन में तैनात राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की सतर्कता एवं तत्परता के चलते अपने मां बाप को छोड़कर अपने घर से भागी किशोरी को जीआरपी पुलिस ने बरामद करते हुए उसे सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया,

नाबालिग को झाड़ियों में ले जा रहे थे दो मुस्लिम युवक, तभी चुपके से पीछे-पीछे आ गए लोग अफहरण का मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

रेलवे स्टेशन में तैनात राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की सतर्कता एवं तत्परता के चलते अपने मां बाप को छोड़कर अपने घर से भागी किशोरी को जीआरपी पुलिस ने बरामद करते हुए उसे सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया, लालकुआं रेलवे स्टेशन पर तैनात सिपाहियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठी नाबालिक को सकुशल बरामद किया तथा बच्ची के घर सूचना देकर परिजनों को बुलाकर नाबालिक को उनके सुपुर्द कर दिया ।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

पुलिस के अनुसार घर से नाराज होकर एक नाबालिक लडकी उम्र-13 वर्ष जो अपने घर रुद्रपुर जगतपुरा से नाराज होकर कहीं चली गयी थी, जिसकी मौखिक सूचना चौकी जी0आर0पी0 लालकुआं को प्राप्त होने पर तत्काल अपर उ0नि0 दीवान सिंह कोरंगा व मुख्य आरक्षी भुवन चन्द्र भट्ट द्वारा रेलवे स्टेशन लालकुआं पर तलाशी अभियान चलाकर उक्त लडकी को तलाश कर प्लेटफार्म नम्बर-एक से बरामद कर उक्त लडकी की मां को चौकी बुलाकर सकुशल लड़की को उनके सुपुर्द किया। नाबालिक को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा जीआरपी पुलिस का आभार प्रकट किया गया ।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

सरकारी विद्यालयों-महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर वैकल्पिक व्यवस्था से होगी शिक्षकों की तैनाती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad