खबर शेयर करें -

किच्छा की ओर से लालकुआं को आ रहे लालकुआं नगर के ही निवासी मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने स्थानीय मुक्ति धाम के समीप टक्कर मार दी 

किच्छा की ओर से लालकुआं को आ रहे लालकुआं नगर के ही निवासी मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने स्थानीय मुक्ति धाम के समीप टक्कर मार दी जिसे गंभीर हालत में 112 सेवा के जवानों ने घायल व्यक्ति को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराते हुए उसका उपचार कराया।

यह भी पढ़ें -  🔴 वनभूलपुरा अतिक्रमण मामला: सुप्रीम कोर्ट फैसले से पहले हल्द्वानी में हाई अलर्ट इलाका छावनी में तब्दील, कोर एरिया ‘ज़ीरो ज़ोन’ घोषित • इमाम सहित 15 पाबंद • 15 आरोपी गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बंगाली कॉलोनी में निवास करने वाले मोहम्मद आबिद पुत्र अनीश अहमद मूल निवासी मुंडिया मुकरामपुर बहेड़ी उम्र 42 वर्ष वर्तमान में बंगाली कॉलोनी लालकुआं में निवास करता है, प्रातः लगभग 9:30 बजे बहेड़ी से मोटरसाइकिल द्वारा लालकुआं की और को आ रहे थे कि जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल मुक्तिधाम के समीप पहुंची थी तभी अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया, जिन्हें गंभीर हालत में 112 सेवा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया गया, उक्त घायल को लाने वाले पुलिसकर्मी चंद्रशेखर और जय कुंवर राणा ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया, जहां उसके परिजन भी पहुंच गए, तथा उपचार के बाद उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।