लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अपने अध्यक्ष मुकेश बोरा की सक्रिय पहल के चलते लगातार दुग्ध उत्पादकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। अध्यक्ष बोरा की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता के चलते संघ ने न केवल आर्थिक सहयोग, बल्कि सामाजिक सुरक्षा का मजबूत उदाहरण पेश किया है।
बीमार दुग्ध उत्पादक को आर्थिक सहायता
धारी पलड़ा समिति के सदस्य के.डी. दानी को बीमारी की स्थिति में अध्यक्ष मुकेश बोरा ने मानवीयता दर्शाते हुए ₹15,000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। समिति के सभी सदस्यों ने इस सहयोग के लिए आँचल दुग्ध संघ और अध्यक्ष का विशेष आभार जताया। संघ दुग्ध उत्पादकों के पशुओं की आकस्मिक मृत्यु की दशा में भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि संघ केवल कारोबार नहीं, बल्कि ग्रामीण समुदाय का भरोसेमंद साथी बनकर उभरा है।
दुग्ध विकास मंत्री व मुख्यमंत्री से सहयोग की अपेक्षा
अध्यक्ष बोरा ने बताया कि दुग्ध विकास मंत्री सौरव बहुगुणा के मार्गदर्शन में संघ को लगातार सहयोग मिल रहा है। कृषकों की समस्याओं पर मंत्री त्वरित संज्ञान लेकर आवश्यक निर्णय लेते हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूर्व में दी गई सचिव प्रोत्साहन राशि की घोषणा को मैदानी क्षेत्रों में भी लागू किए जाने हेतु शीघ्र ही प्रबंध कमेटी मुख्यमंत्री से भेंट करेगी।
आँचल की पहचान – गुणवत्ता, विश्वास और नई पहल
दूध उत्पादकों और उपभोक्ताओं का विश्वास संघ की सबसे बड़ी पूंजी है। अध्यक्ष बोरा का कहना है कि कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाना, जागरूकता रैलियों का आयोजन, दूध बिक्री में निरंतर वृद्धि और 84 करोड़ रु. लागत से अत्याधुनिक प्लांट का निर्माण—इन सब कदमों ने पूरे क्षेत्र का आत्मविश्वास और सामर्थ्य बढ़ाया है।
गाँव-गाँव तक भरोसे की सुगंध
आज लालकुआं व पूरे नैनीताल जिले की ग्रामीण बस्तियों में आँचल की सेवाओं, गुणवत्ता और सरोकार की सुगंध बिखरी हुई है। कभी जिन्हें अपनी आमदनी और पशुधन की चिंता सताती थी, उनके चेहरों पर अब मुस्कान और भविष्य के प्रति उम्मीद है—यह सकारात्मक बदलाव मुकेश बोरा और संघ के सतत प्रयासों की वजह से ही संभव हो पाया है।
इस अवसर पर मार्ग प्रभारी नीमा सा, क्षेत्र पंचायत पर्यवेक्षक प्रेम बल्लभ तिवारी और सचिव पूरनचंद बेलवाल भी उपस्थित रहे, जिन्होंने आँचल के उत्थान के लिए पूरी प्रतिबद्धता दोहराई।





