खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के चकलुवा-हल्द्वानी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों गंभीर रूप से घायल हुए. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई. बताया जा रहा है कि तीन बाइकों की आपस में टक्कर हुई. जहां तीनों बाइकों में आग लगने के बाद आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा कि घटना चकलुवा स्थित वन विकास निगम के पास की है.

यह भी पढ़ें -  ❄️ उत्तराखंड में ख़त्म होगा सूखी ठंड का दौर! 5 दिसंबर से बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के आसार 🌧️

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि घटना कैसे हुई है ? इसकी जांच की जा रही है. मौके पर दो लोगों की मौत हुई है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना तीनों बाइकों के आपस में टकराने के बाद आग लगने से हुई है.

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कुछ ही पलों में आसपास मौजूद लोग सहम गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि बाइकों की टकराने के बाद उसमें से चिंगारी निकली और पेट्रोल गिर गया. जिससे हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.