खबर शेयर करें -

🚨 हल्द्वानी में डीजल चोरी का बड़ा खेल! 🚛 सीमेंट ट्रक से उड़ाए 160 लीटर, कार समेत 4 गिरफ्तार

📍 हल्द्वानी | बरेली रोड से बड़ी वारदात

हल्द्वानी में चोरों ने सीमेंट से भरे एक ट्रक को निशाना बनाया और उससे 160 लीटर डीजल चोरी कर लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी डीजल को बरेली ले जाकर बेचने की फिराक में थे।


🕵️ वारदात कैसे हुई?

➡️ सहारनपुर निवासी उस्मान अपना 18-टायर ट्रक लेकर हल्द्वानी आया था।
➡️ सोमवार रात को उसने ट्रक को बरेली रोड पर मिलन बैंक्वेट हॉल के पास खड़ा किया
➡️ इसी दौरान आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर प्लास्टिक के केन में डीजल निकालना शुरू कर दिया

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: दिनदहाड़े तमंचा कमर में लगाकर दिखा रहा था रौब, पुलिस ने दबोचा

🚔 पुलिस की पैनी नज़र और पकड़

👉 टीपीनगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार टीम के साथ गश्त पर थे।
👉 अचानक “चोर-चोर” की आवाज़ सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची।
👉 चार युवक कार से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -  काठगोदाम–लालकुआं हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर सख्त ,"इन समाज सेवियों ने,जानिए

👮 गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बताए:

  • हरीशंकर उर्फ गुड्डू – मोहम्मदपुर, थाना नवाबगंज (बरेली)

  • रणजीत – औरंगाबाद, थाना हाफिजगंज (बरेली)

  • प्रेमपाल – औरंगाबाद, थाना हाफिजगंज (बरेली)

  • दीपक पटेल – डालवापुर, थाना हौला (बरेली)

🔍 कार की तलाशी में 40-लीटर क्षमता के 7 प्लास्टिक केन मिले, जिनमें से 4 पूरी तरह डीजल से भरे थे।


⚖️ पुलिस कार्रवाई

✔️ आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ट्रक से डीजल चोरी किया है।
✔️ उनका प्लान इसे बरेली ले जाकर बेचने का था।
✔️ पुलिस ने सभी के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिला पंचायत: सदस्यों की शपथ पूरी, केवल पुष्पा नेगी रहीं अनुपस्थित, जनता के चहुमुखी विकास का संकल्प

टीम में सिपाही जगदीश भंडारी, मो. अजहर और रणवीर सिंह भी शामिल रहे।


🌟 हाइलाइट्स

✅ हल्द्वानी में सीमेंट ट्रक से 160 लीटर डीजल चोरी
✅ पुलिस ने कार समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
✅ बरेली के रहने वाले हैं सभी आरोपी
✅ मौके से डीजल से भरे 7 प्लास्टिक केन बरामद
✅ पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor