लालकुआं और आसपास के क्षेत्रों में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा घटना अवंतिका कुंज देवी मंदिर की है, जहां अज्ञात चोरों ने रात के समय मंदिर के पुजारी के कमरे का ताला तोड़कर एक किलो चांदी तथा दान पेटियों से हजारों रुपए नकद रकम चुरा ली। इस वारदात के बाद न केवल मंदिर प्रशासन बल्कि स्थानीय नागरिकों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि मंदिर कोतवाली से मात्र 600 मीटर की दूरी पर स्थित है, फिर भी पुलिस चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी।
पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज की जांच की, लेकिन चोरों की पहचान नहीं हो पाई। पिछले छह महीनों में क्षेत्र में चोर मंदिरों और बंद घरों को बार-बार निशाना बना चुके हैं। इस बार हुई चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी तरह कुछ दिन पहले मोटाहल्दू के शिवमंदिर में भी चोरी हुई थी, पर उसका भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है।
नगरवासियों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण नागरिकों के मन में सुरक्षा को लेकर अविश्वास बढ़ा है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाडे ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि चोरी का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो समस्त नगरवासी उग्र आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे।