भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कतियागाड़ सुयालबाड़ी के पास बारिश के चलते बृहस्पतिवार रात 9:30 बजे पहाड़ी से भूस्खलन होने भारी बोल्डर और पत्थर गिर गए जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, मंत्री को करना पड़ा फोन; छात्रों की पढ़ाई भी हो रही प्रभावित
क्वारब पुलिस चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्य और कांस्टेबल आनंद राणा, पटवारी ललित मोहन जोशी गौरव रावत और राजेंद्र गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर अल्मोड़ा और हल्द्वानी की तरफ आने-जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया। क्वारब चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्य ने बताया कि अल्मोड़ा से आने वाले वाहनों को रामगढ़ नथुवाखान होते हुए भवाली की ओर भेजा जा रहा हैं। हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ आने वाले वाहन रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब होते हुए अल्मोड़ा की तरफ जाएंगे। सड़क बंद होने के चलते बीच में फंसे वाहनों को खैरना होते हुए रानीखेत की तरफ भेजा गया है।
फिलहाल पहाड़ी से रुक-रुककर मलबा पत्थर बोल्डर गिरने से जेसीबी और पोकलैंड मशीन को मार्ग खोलने में परेशानी हो रही हैं। पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर बोल्डर और मलबे की वजह से रात में सड़क खुलने की संभावना कम है।
पार्टी कर लौट रहे युवक की हादसे में मौत; चलती कार से बाहर निकाला था शरीर, पेड़ से टकराया