खबर शेयर करें -

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पुरोला के मामले में नामजद आरोपित दो अलग संप्रदाय से हैं। लेकिन सरकार और कुछ संगठन सिर्फ एक संप्रदाय को निशाना बना रहे हैं। पूरे प्रकरण को लेकर यशपाल ने केंद्र सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।

बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, जाम में फंसी गाड़ी पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, चालक की हुई मौत

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसी बड़ी समस्या का हाल तलाशने की बजाय सरकार राज्य में दहशत का माहौल पैदा करने वालों का साथ दे रही है।

यह भी पढ़ें -  भारत में फैलाया नशे का साम्राज्य, नेपाल में बनायी कोठी

उत्तरकाशी के पुरोला की घटना को लेकर कहा कि अल्पसंख्यकों की दुकानें उजाड़ी जा रही हैं। पुलिस की मौजूदगी में सब कुछ किया गया।

मीडिया को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पुरोला के मामले में नामजद आरोपित दो अलग संप्रदाय से हैं। लेकिन सरकार और कुछ संगठन सिर्फ एक संप्रदाय को निशाना बना रहे हैं। पूरे प्रकरण को लेकर यशपाल ने केंद्र सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कितनी हिंसा के बाद राजधर्म निभाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  9 जनवरी 2025, आज का राशिफल: गुरुवार को सिंह राशि वालों को व्यापार में सफलता, जानें बाकी राशियों का राशिफल

नेता प्रतिपक्ष के अनुसार लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार इस तरह के मुद्दों को तूल देने में जुटी है। क्योंकि, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों का जवाब इनके पास नही है। लेकिन इस हिंसा भरे माहौल से उत्तराखंड की छवि खराब हो रही है।

यह भी पढ़ें -  साइबर क्राइम - साढ़े 9 लाख रुपये ठग लिए, पहले 10 के दिए 15म , बड़े रिफंड का लालच देकर जालसाज ने बनाया शिकार

उत्तरकाशी लव जिहाद – महापंचायत के लिए पुरोला जाने पर अड़े व्यापारी और हिंदू संगठन के लोगों को पुलिस ने रोका, बाजार रहा बंद