खबर शेयर करें -

पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस के दौरान एक बार फिर हिंसक झड़प की घटना सामने आई है. हुगली में पत्थरबाजी और आगजनी हुई है. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे. इसंका आयोजन बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों ने किया था. बीजेपी का कहना है कि इस हिंसा में विधायक बिमन घोष घायल हुए हैं

नहीं थम रहा है रामनवमी की हिंसा का बवाल, सासाराम में बम ब्लास्ट, गोलियों की गूंज से नालंदा में दहशत, 6 लोग घायल

रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार के बाद बंगाल में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला है. हिंसा प्रभावित कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा ठप है. कुछ ऐसे ही हालात बिहार में हैं. नालंदा जिले में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. शहर में पहले से कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके साथ ही रोहतास में 4 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

गौरतलब है कि बंगाल के हुगली में निकाली जा रही शोभायात्रा पर रविवार को पत्थरबाजी और आगजनी हुई. घटना उस वक्त की है जब हिंदू संगठन हुगली के रिशरा में शोभायात्रा निकाल रहे थे. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे. उनके जाने के बाद अचानक दो गुट आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई और आगजनी भी हुई. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला. पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बीजेपी का कहना है कि इस हिंसा में विधायक बिमन घोष घायल हुए हैं. इसके साथ ही पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. घटना उस समय हुई, जब शोभायात्रा रिशरा के संध्या बाजार इलाके को पार कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, यह इलाका अल्पसंख्यक बहुल है. हिंसक झड़प के चलते रिशरा के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी गई है और 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

NCP अध्यक्ष के बदले सुर, नागपुर रैली में बोले ‘सावरकर के बलिदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता’,

किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी गुंडागर्दी- राज्यपाल

हिंसा के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि गुंडागर्दी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जल्द से जल्द आरोपियों को खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. उधर, घटना के बाद बीजेपी और टीएमसी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. टीएमस ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है. वहीं, बीजेपी ने इसे टीएमसी की नाकामी बताया है.

महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया- दिलीप घोष

बीजेपी नेता दिलीप घोष का आरोप है कि शोभायात्रा में महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया. हावड़ा में हुई हिंसा के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पथराव किया जा रहा है और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है. गौरतलब है कि हावड़ा में 30 मार्च को रामनवमी के जुलूस पर हमला हुआ था. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था.

रामनवमी के मौके पर सीएम ने कही थी ये बात

रामनवमी के मौके पर सीएम ममता बनर्जी का एक बयान भी आया था. इसमें उन्होंने कहा था कि सभी लोग आनंद के साथ रैलियां कीजिए. मगर, रमजान का महीना चल रहा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम इलाकों से गुजरने से परहेज कीजिए. बीजेपी के लोगों को बोलते हुए सुना है कि हाथियार लेकर निकलेंगे. इस पर कहना चाहती हूं कि ये मत भूलें कि कोर्ट है, जो छोड़ेगा नहीं.

इसके बाद जब हावड़ा में हिंसा हुई तो सीएम ममता ने कहा, ‘मेरे आंख-कान खुले हैं. मुझे सब दिख रहा है. मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से यात्रा ना निकाली जाए. मैंने पहले ही कहा था कि राम नवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है.’ ममता ने हिंदू संगठनों पर ही हिंसा का आरोप लगाया. वह बोलीं, ‘यह रमजान का वक्त है. इस वक्त में वे (मुस्लिम समुदाय) कुछ गलत काम नहीं कर सकते.’

नालंदा के बिहारशरीफ और सासाराम में ऐसे हैं हालात

बात अगर बिहार की करें तो रामनवमी के जुलूस के बाद राज्य के कुछ जिलों में शुरू हुए बवाल से अब भी कई इलाके प्रभावित हैं. नालंदा के बिहारशरीफ में तो एक शख्स की मौत भी हो गई. रोहतास के सासाराम में शनिवार को बम ब्लास्ट में छह लोग घायल हो गए थे. इसके साथ ही इन दोनों जगहों पर कई राउंड फायरिंग भी हुई है. कई लोग घायल भी हुए हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की

इन घटनाओं के बाद आज बिहार सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की और डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के हालात पर जानकारी दी. सीएम नीतीश ने कहा, ‘पूरी मुस्तैदी बनाए रखें. उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. किसी भी परिस्थिति में गड़बड़ी न हो, इस पर नजर बनाए रखें. अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाए’.

यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले में पलटी, सभी यात्रियों को किया गया सुरक्षित

कानून व्यवस्था नियंत्रण में- डीजीपी आर. एस. भट्टी

वहीं, डीजीपी आर. एस. भट्टी ने कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है. हिंसा में 109 लोग लिप्त पाए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हुई है. कानून की पूरी ताकत के साथ उपद्रवियों से निपटा जाएगा. राज्य में कानून व्यवस्था खराब करने की साजिश रची गई थी. राज्य में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है. नई बात सामने आई है कि सासाराम में जो बम ब्लास्ट हुआ था और उसमें जख्मी होने वाला एक शख्स ही बम बना रहा था. उसका इलाज चल रहा है, ठीक होने पर उसे अरेस्ट किया जाएगा. हालात का जायजा लेने के लिए डीजीपी बिहारशरीफ के लिए निकले हैं.

नालंदा जिले में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद

उधर, राज्य सरकार ने हिंसा के बाद नालंदा जिले में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का आदेश जारी किया है. इससे पहले नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शहर में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की. इसके साथ ही रोहतास में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूल, मदरसों और कोचिंग सेंटर्स को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.