खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के बनभूलपुरा स्थित ताज चौक का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चौक रखने का कार्यक्रम सोमवार को प्रस्तावित था। मेयर गजराज बिष्ट को सुबह 11 बजे इसका अनावरण करना था, लेकिन ऐन मौके पर इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया

नगर निगम की 26 मार्च को हुई बोर्ड बैठक में वार्ड-21 के पार्षद मोहम्मद गुफरान ने ताज चौक का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी भी मिल गई थी। लेकिन सोमवार को जब चौक का नाम बदलने की पूरी तैयारी हो चुकी थी, तभी एक समुदाय विशेष के लोगों ने इस पर विरोध जताया

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: हल्द्वानी धरने पर बैठे बंशीधर भगत: सत्ता में रहकर भी अनदेखी क्यों कर रहा प्रशासन?

 

स्थानीय लोगों का कहना था कि चौक का नाम बदलने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। विरोध को देखते हुए कार्यक्रम को तुरंत स्थगित कर दिया गया। इस मामले में नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से रद्द किया गया। वहीं, मेयर गजराज बिष्ट से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया

By Editor