chaar dham yatra
खबर शेयर करें -

मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले यात्रियों से मेडिकल हिस्ट्री लेने व पंजीकरण के बाद यात्रियों को यात्रा के दौरान आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं और उपाय की जानकारी कॉल, मैसेज, ऑडियो मैसेज के माध्यम देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

रामनगर निवासी युवती से चार लोगो ने किया सामूहिक दुष्कर्म, दुष्कर्म करने वाला उसी का दोस्त 

चारधाम यात्रा में आने वाले 55 साल से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की इस बार अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इससे कम उम्र के श्रद्धालु यदि अस्वस्थ लगते हैं तो मेडिकल रिलीफ कैंप पर उनके स्वास्थ्य की जांच भी होगी। पर्यटन विभाग की ओर से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले श्रद्धालुओं से मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि यात्रा को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले यात्रियों से भी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी ली जाए। साथ ही यात्रा के दौरान 55 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की जांच जाएगी। इससे कम आयु के लोगों को जो देखने में अस्वस्थ लगते हैं, उनका भी मेडिकल चेकअप किया जाएगा। पंजीकरण के बाद यात्रियों को यात्रा के दौरान आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं और उपाय की जानकारी कॉल, मैसेज, ऑडियो मैसेज के माध्यम दी जाए। बैठक में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, सचिव स्वास्थ्य आर.राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनिता शाह समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  इन राशियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत, भाग्य देगा साथ और सूर्य की होगी कृपा

यात्रा मार्गों पर बढ़ेंगे मेडिकल रिलीफ कैंप

श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज की सुविधा के लिए पैदल मार्गों में मेडिकल रिलीफ कैंप की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले (फर्स्ट रेस्पोंडर्स) की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। मुख्य सचिव ने होटल और धर्मशाला संचालकों को भी फर्स्ट रेस्पोंडर्स की व्यवस्था करने लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इससे जहां होटलों में ठहरने वाले यात्रियों को होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को समय पर ठीक किया जा सकेगा, वहीं दूसरी ओर पैरामेडिकल को भी रोजगार मिल सकेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को पैरामेडिकल बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
 
स्वास्थ्य सेवाओं में तैनात कर्मियों के लिए होगी अलग यूनिफॉर्म
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तैनात डॉक्टरों, फर्स्ट रेस्पोंडर्स, हेल्थ वर्करों के लिए सरकार अलग से यूनिफॉर्म निर्धारित करेगी। सभी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यूनिफार्म का एक विशेष रंग तय किया जाएगा। श्रद्धालु दूर से ही इन स्वास्थ्य सुविधाओं और हेल्थ वर्कर को पहचान सकें। बीते वर्षों की यात्राओं में सेवाएं दे चुके कर्मचारियों से व्यावहारिक समस्याओं को जानकर समाधान की योजना तैयार की जाएगी। यात्रा में कार्य करने के इच्छुक डॉक्टर से भी आवेदन मांगे जाएं।

You missed