खबर शेयर करें -

लालकुआँ। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने अपनी 25वीं रजत जयंती वर्ष के अवसर पर शुद्धता, गुणवत्ता और सहकारिता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए चार उपभोक्ता जागरूकता कैंप आयोजित किए।

ये कैंप नैनीताल, बेतालघाट, काठगोदाम और हल्द्वानी में संपन्न हुए, जिनमें लगभग 1250 उपभोक्ताओं ने भाग लिया।

कैंपों में उपभोक्ताओं को निशुल्क लैक्टोमीटर और सिंथेटिक दूध जांच किट वितरित की गईं, जिससे वे घर पर ही दूध की शुद्धता की जांच कर सकें।

यह भी पढ़ें -  📰 “CM धामी का बड़ा ऐलान: वीर सैनिकों को अब घर बनाने के लिए ₹5 लाख की सहायता — बोले, ‘सैनिक कभी पूर्व नहीं होता!’ 🇮🇳🔥”

आयोजन के दौरान विशेषज्ञों और संघ अधिकारियों ने ‘आँचल’ ब्रांड के उत्पादों की गुणवत्ता, उत्पादन प्रक्रिया और पारदर्शी सहकारी व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी।संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि “आँचल प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों की मेहनत और उपभोक्ताओं के विश्वास का प्रतीक है।

सहकारी व्यवस्था का उद्देश्य गुणवत्तायुक्त उत्पादों को पारदर्शी प्रणाली से उपभोक्ताओं तक पहुँचाना है।” उन्होंने आगे कहा कि दूध और दुग्ध उत्पादों के उपयोग से पहले उसकी शुद्धता की जांच करना उपभोक्ता की जिम्मेदारी है, ताकि परिवार का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें -  🕯️ “इंटर्नशिप पूरी कर घर लौटने की थी तैयारी, पर मिली मौत की खबर 😢 — किराएदार के बेटे ने 23 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या की”

कार्यक्रम का संचालन प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी ने किया।

उन्होंने उपभोक्ताओं को दूध की गुणवत्ता पहचानने, पैकेजिंग पर दी गई जानकारियों को पढ़ने और मिलावट की जांच के सरल उपाय सिखाए।

इस दौरान लैक्टोमीटर किट का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा।

संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा ने कहा कि संघ भविष्य में भी उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने और सहकारी ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

यह भी पढ़ें -  Uttrakhand CM "मुख्यमंत्री आवास में प्रवासी उत्तराखंडियों का भव्य स्वागत किया, “ग्लोबल उत्तराखंड विजन” को साकार करने का दिया भरोसा

कैंपों में विपणन प्रभारी हेमंत पाल, विपिन तिवारी (पर्वतीय क्षेत्र), मार्ग प्रभारी लोकेश शर्मा, मनोज कुमार, सुमित तिवारी, कुलदीप रैकवार, मोहन पांडे, पारस, सुमित पांडे, सुदर्शन मेहरा, त्रिलोक, प्रमोद जोशी, बाला दत्त, अनिल कुमार, चंदन नेगी, गणेश जोशी और जगदीश सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad