खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी 07 सितंबर दोपहर 2:44 बजे से 08 सितंबर दोपहर 1:30 बजे तक प्रभावी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  📰 💥 हरिद्वार में 1.50 करोड़ का मुआवजा घोटाला | बैंक में बंधक जमीन के फर्जी कागजात से एनएचएआई को ठगा! 🚨

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बागेश्वर, चंपावत, देहरादून और नैनीताल जिले प्रभावित हो सकते हैं। विशेष तौर पर डोईवाला, मसूरी, हल्द्वानी, लोहाघाट, कपकोट, कोसानी और टनकपुर सहित इनके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली, तूफान अथवा तीव्र से बेहद तीव्र बारिश की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : बिंदुखत्ता और कालाढूंगी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टे के अड्डे पर छापा, सात आरोपी गिरफ्तार

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और संवेदनशील इलाकों में अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी गई है।