खबर शेयर करें -

लालकुआं: खनन विभाग के नेतृत्व में खान व राजस्व विभाग की टीम ने रामपुर रोड के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 12 सोपस्टोन भंडारण एवं प्लांट को सीज किया। खान विभाग की इस कार्यवाही से सोप स्टोन स्वामियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें -  करन माहरा बोले- बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया तो कांग्रेस बहुमत से जीतेगी निकाय चुनाव

सोमवार को जिला खान अधिकारी ताजबर सिंह नेगी के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने रामपुर रोड के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। टीम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न सोपस्टोन भंडारण एवं प्लांट की जांच की। इस दौरान बिना अनुमति के चल रहे 12 सोपस्टोन भंडारण एवं प्लांट को सीज किया गया। इस दौरान खान अधिकारी ताजबर सिंह नेगी ने बताया कि अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। जो भी अवैध भंडारण व बिना अनुमति के साॅपस्टोन क्रेशर को संचालित करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर जिला खान अधिकारी ताजबर सिंह नेगी, खान निरीक्षक अनिल मुयाल, सर्वेक्षक विनोद बाराकोठी, खनिज पर्यवेक्षक जयप्रकाश, फील्ड परिचर महेंद्र सिंह, प्रताप सिंह व राजस्व विभाग से राजस्व उप निरीक्षक अरुण देवरानी, गोपाल बिष्ट मौजूद थे।