खबर शेयर करें -

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने प्रदेश की 4 नदियां गौला, शारदा, दाबका एवं कोसी की वन स्वीकृतियां आगामी 5 वर्षों तक नवीनीकृत किए जाने पर देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

 

साथ ही केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री  भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी का आभार जताया है। सांसद अजय भट्ट  ने बताया कि पिछले दिनों उनके द्वारा केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर गौला, कोसी, शारदा और दाबका नदियों में खनन चुगान के लिए वन एवं पर्यावरण की स्वीकृति को बढ़ाई जाने का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

जिससे कि इन नदियों में खनन चुगान में लगे हजारों मजदूरों व वाहन स्वामियों रोजगार उपलब्ध हो सके। जिस पर आज इन चारों नदियों के लिए वन एवं पर्यावरणीय स्वीकृति आगामी 5 सालों के लिए दी गई है।  भट्ट ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री  भूपेंद्र यादव  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।