खबर शेयर करें -

बस्ती में मासूम बेटियों की हत्या के मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह से घटनाक्रम की जानकारी ली और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। केशवपुरी में बीते शुक्रवार को जितेंद्र नाम के व्यक्ति अपनी दो मासूम बेटियों की हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

दूसरी शादी में बाधा बन रहीं दोनों बच्चियों की गला घोंटकर की गयी हत्या

डोईवाला स्थित केशवपुरी बस्ती में मासूम बेटियों की हत्या के मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह से घटनाक्रम की जानकारी ली और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  इन राशियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत, भाग्य देगा साथ और सूर्य की होगी कृपा

मासूम बेटियों की हत्या करने वाला निर्मोही पिता गिरफ्तार

आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि केशवपुरी में बीते शुक्रवार को जितेंद्र साहनी नाम के व्यक्ति ने अपनी दोनों मासूम बेटियों की हत्या कर दी थी जिसके बाद आरोपी फरार चल रहा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से आरोपी के बारे में जानकारी ली गई। आरोपी जितेंद्र साहनी की गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

हलद्वानी – दूसरे धर्म के प्रेमी के साथ मिली नाबालिग मुस्लिम लड़की, लोगों ने किया थाने का घेराव, खूब हुआ हंगामा

You missed