खबर शेयर करें -

मामला नाबालिग व महिला संबंधी होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने नाबालिग की तलाश को पुलिस टीम गठित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना थराली देवेंद्र सिंह रावत को निर्देश दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते 12 घंटों के भीतर ही नाबालिग को ग्राम थाला से सकुशल बरामद कर स्वजन को सौंप दिया।

गौला नदी में बेहोशी की हालत में पायी गयी युवती, पहचान और कारण अभी तक अज्ञात

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

थराली पुलिस ने एक लापता नाबालिग लड़की को 12 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों को भी हिरासत में लिया है। ग्राम पंचायत थाला की नाबालिग लड़की लापता होने की शिकायत थाना थराली दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

मामला नाबालिग व महिला संबंधी होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने नाबालिग की तलाश को पुलिस टीम गठित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना थराली देवेंद्र सिंह रावत को निर्देश दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते 12 घंटों के भीतर ही नाबालिग को ग्राम थाला से सकुशल बरामद कर स्वजन को सौंप दिया।

नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस ने रोशन निवासी मुबारकपुर, थाना किराड़ी दिल्ली हाल निवासी कंधार गरूड़ बागेश्वर, नीतीश निवासी रीठा कंधार तहसील गरूड़ जिला बागेश्वर को हिरासत में ले लिया। आरोपितों के खिलाफ पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

अंकित चौहान हत्याकांड – कोबरा से डसवाकर हत्या करवाने वाली माही ने अंकित को पिलाई थी बीयर, फिर दो बार सांप से कटवाया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad