खबर शेयर करें -

मामला नाबालिग व महिला संबंधी होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने नाबालिग की तलाश को पुलिस टीम गठित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना थराली देवेंद्र सिंह रावत को निर्देश दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते 12 घंटों के भीतर ही नाबालिग को ग्राम थाला से सकुशल बरामद कर स्वजन को सौंप दिया।

गौला नदी में बेहोशी की हालत में पायी गयी युवती, पहचान और कारण अभी तक अज्ञात

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

थराली पुलिस ने एक लापता नाबालिग लड़की को 12 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों को भी हिरासत में लिया है। ग्राम पंचायत थाला की नाबालिग लड़की लापता होने की शिकायत थाना थराली दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

मामला नाबालिग व महिला संबंधी होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने नाबालिग की तलाश को पुलिस टीम गठित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना थराली देवेंद्र सिंह रावत को निर्देश दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते 12 घंटों के भीतर ही नाबालिग को ग्राम थाला से सकुशल बरामद कर स्वजन को सौंप दिया।

नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस ने रोशन निवासी मुबारकपुर, थाना किराड़ी दिल्ली हाल निवासी कंधार गरूड़ बागेश्वर, नीतीश निवासी रीठा कंधार तहसील गरूड़ जिला बागेश्वर को हिरासत में ले लिया। आरोपितों के खिलाफ पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

अंकित चौहान हत्याकांड – कोबरा से डसवाकर हत्या करवाने वाली माही ने अंकित को पिलाई थी बीयर, फिर दो बार सांप से कटवाया

You missed