खबर शेयर करें -

नगर निकाय चुनाव के बाद भाजपा को मजबूती देने के उद्देश्य से विधायक बंशीधर भगत ने सोमवार को कालाढूंगी बंदोबस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वार्ड 2 और 7 के नवनिर्वाचित सदस्यों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वार्ड नंबर 2 की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमन अधिकारी और वार्ड 7 की नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य चंद्रा टम्टा को उनके पति मनोज अधिकारी और राजेश टम्टा के साथ भाजपा में शामिल किया गया। विधायक भगत ने उनका फूल मालाओं से स्वागत कर पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भगत ने कहा कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है और जनता ने भ्रष्टाचारियों को नकारा है।

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

मोदी सरकार देश को मजबूती से आगे बढ़ा रही है और धामी सरकार भी प्रदेश में कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं 35 वर्षों से आप लोगों के विश्वास से विधानसभा में पहुंचा हूं, इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। भगत ने दोनों वार्डों के विकास के लिए विधायक निधि से 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विनोद बुधलाकोटी ने किया। इस अवसर पर मनोज पेटशाली, नंदाबल्लभ जोशी, मीनाक्षी देवी, भगवान कुमटीया, कै. लक्ष्मण देउपा, भुवन कुमार, मोहन खोलिया, कै. पीएस बोरा, राजेन्द्र जलाल, जसविंदर सिंह, कमल सिंह बोरा, कैलाश बुढलाकोटी, नरेन्द्र प्रसाद, नवीन पांडे, भुवन भट्ट, चंपा देवी, लीला देवी आदि मौजूद रहे।

By Editor