देहरादून: मॉनसून ने इस बार समय से पहले दस्तक दे दी है. सामान्य से 8 दिन पहले मॉनसून केरल पहुंच गया है.मॉनसून के आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद उत्तराखंड में भी इसका इंतजार हो रहा है. अनुमान के हिसाब से उत्तराखंड में मानसून 10 जून से 20 जून के बीच दस्तक दे सकता है.
भले ही अभी उत्तराखंड में अभी मानसून काफी दूर हो मगर उससे पहले हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. एक आंकड़े के हिसाब से उत्तराखंड में पिछले 22 दिनों में 65 फ़ीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.
उत्तराखंड में बारिश में हुई इस अप्रत्याशित वृद्धि से मौसम वैज्ञानिक भी हैरान हैं. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक विक्रम सिंह ने कहा उत्तराखंड में अभी काफी बारिश हो रही है. ये ही हालात मानसून में भी रहेंगे. विक्रम सिंह ने कहा इस बार उत्तराखंड में मानसून जमकर बरसेगा.
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक विक्रम सिंह कहते हैं उत्तराखंड में इस समय मंथली रेनफॉल एक्सेस में है. उन्होंने कहा इस बार ऑल इंडिया लेवल पर भी नार्मल से ज्यादा रेनफॉल होगा. उन्होंने कहा पहाड़ी इलाकों में इस बार अधिक बारिश होगी.वहीं, जियोलॉजिस्ट एसपी सती कहते हैं ये मौसम परिवर्तन के दुष्परिणाम हैं. गर्मियों में अधिक बरसात हो रही है.


