खबर शेयर करें -

सीएम के कार्यक्रम में पहुंचने की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान काले झंडे दिखाने पर बीस से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

विकासनगर कालसी में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पहुंचना था। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह हेलीकॉप्टर से कालसी स्थित सेना के हेलीपेड पहुंचे और यहां से कार से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें -  उत्‍तराखंड में अब बिना पंजीकरण डाक्टरी नहीं चलेगी, धामी सरकार सख्त

IIT छात्र की हरिद्वार में गंगा नदीं में डूबने से हुई मौत, कैमरे में कैद हुआ हादसा

कालसी गेट पर पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए। उधर विकासनगर की ओर से आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर हरिपुर में उन्हें हिरासत में ले लिया। बीस से ज्यादा कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं। झंडे दिखाने वालों में कांग्रेस और आर्यन छात्र संगठन के युवा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड ने जारी परीक्षाफल सुधार कार्यक्रम, 4 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं

गैस इंडिया लिमिटेड के गैस गोदाम में लगी भीषण आग, धमाकों की आवाज से गूंजा पूरा इलाका