खबर शेयर करें -

रुड़की।  राजस्थान निवासी एक महिला ने अपनी बेटी के साथ लिव इन में रहने वाले युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब महिला बेटी से मिलने आई तो युवक ने महिला के साथ गाली-गलौज कर उसके कपड़े फाड़ने का प्रयास किया।

महिला ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अचरोल चंदवाजी जयपुर राजस्थान निवासी एक महिला ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी रुड़की के पश्चिमी अंबरतालाब में एक युवक के साथ लिव इन में रहती है। वह 14 अगस्त को कान्हानपुर रुड़की निवासी अपने भांजे के साथ बेटी से मिलने युवक के घर गई थी।

भांजे ने किसी तरह बचाया

आरोप है कि बेटी के साथ रहने वाले युवक ने उसकी पिटाई की, साथ ही उसके कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया। उसके भांजे ने किसी तरह से उसे बचाया। इसके बाद वह बचकर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के यहां पर पहुंचीं।

आरोप है कि युवक वहां आकर भी उसके साथ गाली-गलौज की। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You missed