खबर शेयर करें -

पंजाब के जालंधर की एक पहले से शादीशुदा महिला और एक बच्चे की मां ने जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती सकोह के एक युवक से फर्जी शादी रचाई और उससे डेढ़ लाख रुपये और लाखों के गहने लेकर फरार हो गई।

पुलिस को दी शिकायत में युवक ने कहा कि इस महिला के साथ पंजाब का एक गिरोह भी पूरी तरह से सक्रिय था, जो कि शादी के लिए युवकों को अपने जाल में फंसाकर पैसे हड़पता है। जानकारी के अनुसार सकोह का एक युवक और उसका परिवार शादी के लिए रिश्ता तलाश रहा था। इसी बीच वह पंजाब के कुछ शातिरों के संपर्क में आया। उन्होंने एक युवती से विवाह करवाने की बात कही और फोटो भी दिखाई।
साथ ही कहा कि युवती गरीब परिवार से है, ऐसे में शादी का सभी खर्च भी युवक पक्ष को ही देना होगा। इस पर युवक और उनके परिवार ने डेढ़ लाख रुपये शादी से पहले ही दे दिए। इतना ही नहीं, जब युवक परिवार के कुछ सदस्यों के साथ शादी के लिए पहुंचा तो फोटो में दिखाई गई युवती की बजाय अन्य लड़की को लाया गया। इस दौरान डरा धमकाकर युवक की पंजाब के लुधियाना में ही नॉटरी में फ्रॉड मैरिज करवाई गई। इसके बाद महिला और उसके गिरोह के सदस्य आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। इसके बाद युवक और परिजनों के हर जगह तलाश करने पर भी महिला का कोई पता न चला।
बाद में उन्हें महिला की सच्चाई पता लगी कि तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। उन्होंने इस संबंध में धर्मशाला में पुलिस अधिकारियों को शिकायत सौंपी है। उधर, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि शिकायत पहुंची है और तथ्यों के आधार पर मामले में आगामी जांच जारी है।

You missed