खबर शेयर करें -

तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या कर उसे ट्रेन के फेंकने के आरोपियों की पहचान सुनीता और सन्नी उर्फ ​​माल्टा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात महिला ने अपनी बेटी किरण का गला घोंटा और सन्नी की मदद से उसके शव को बेडशीट में लपेट कर श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन चली गई.

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां अपनी ही तीन साल की बच्ची की कथित तौर पर हत्या कर शव को चलती ट्रेन से फेंकने के आरोप में एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें -  🎤 Uttarakhand में फूटा बड़ा विवाद! प्रियंका मेहर के नए गाने ‘Swami Ji Please’ पर बवाल — धार्मिक भावनाएँ आहत, ब्लॉक प्रमुख ने थमाया नोटिस! 😱🔥

मां ने ही गला घोंटकर कर दी बच्ची की हत्या

आरोपियों की पहचान सुनीता और सन्नी उर्फ ​​माल्टा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात महिला ने अपनी बेटी किरण का गला घोंटा और सन्नी की मदद से उसके शव को बेडशीट में लपेट कर श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन चली गई.

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

हर में फेंकना था, ट्रैक पर गिर गया शव

पुलिस अधीक्षक (श्रीगंगानगर) आनंद शर्मा ने बताया कि वे सुबह छह बजकर 10 मिनट पर ट्रेन में सवार हुए और जब ट्रेन फतुही रेलवे स्टेशन से पहले नहर पर बने पुल पर पहुंची तो उन्होंने शव को चलती ट्रेन से नीचे गिरा दिया. उन्होंने कहा कि वे शव को नहर में फेंकना चाहते थे, लेकिन वह रेलवे ट्रैक के पास गिर गया. मंगलवार सुबह बच्ची के शव को बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड में 1.48 करोड़ का ‘मुद्रा लोन घोटाला’ फूटा! 17 फर्जी फर्में, लोन गायब… कारोबार भी नहीं मिला — पुलिस ने दर्ज किया बड़ा केस! 😱💥

कबूल की बच्ची को मारकर फेंकने की बात

पुलिस ने बताया कि सुनीता, जिसके पांच बच्चे हैं, शास्त्री नगर में सनी और उसकी दो बेटियों के साथ रहती हैं, जबकि तीन बच्चे अपने पति के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि बच्ची की शिनाख्त के बाद पुलिस ने सुनीता का पता लगाया और पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के दौरान उसने अपनी बेटी की हत्या करने की बात कबूल की, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad