खबर शेयर करें -

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से महिला के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है. दो दिनों के बाद भी जब महिला का कुछ पता नहीं चल पाया तो परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी. पुलिस ने तहरीर के आधार मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक महिला का नाम दीपा देवी है, जिसकी उम्र करीब 48 साल है. दीपा देवी कांडा बेतालघाट की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि दीपा देवी 9 जुलाई को घर से रामनगर के लिए बस में सवार होकर निकली थीं. दीपा देवी अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए रामनगर गई थी.

यह भी पढ़ें -  📚 उत्तराखंड बोर्ड सुधार परीक्षा 2025: 4 से 11 अगस्त तक आयोजित होंगी परीक्षाएं, 19,106 छात्र होंगे शामिल

परिजनों को सिर्फ इतना ही पता चला है कि दीपा देवी रानीखेत रोड पर बस से उतरीं, लेकिन इसके बाद वो कहा गई इसका कुछ पता नहीं चल पाया. क्योंकि दीपा देवी न तो अपने रिश्तेदार के यहां पहुंची और नहीं वापस घर लौटीं. परिजनों ने महिला की कई जगह तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी रामनगर कोतवाली पुलिस को दी है. महिला की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें -  एशिया की सबसे लंबी धार्मिक यात्राओं में शामिल उत्‍तराखंड की ये यात्रा, धामी सरकार ने कसी कमर

लापता महिला के बेटे चंदन सिंह ने बताया कि उनकी मां अक्सर रामनगर रिश्तेदारों से मिलने आती थीं और हमेशा समय से वापस लौटती थीं, लेकिन इस बार उनका अचानक इस तरह गायब हो जाना बेहद चिंताजनक और रहस्यमय है. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उनकी मां को जल्द से जल्द तलाशा जाए.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन कालनेमि: देहरादून में 25 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

उधर रामनगर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस भी अपने स्तर से लापता महिला की खोजबीन में जुटी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ कई लोगों से भी पूछताछ कर रही है. फिलहाल महिला के लापता होने के पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है.