खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों कैंचीधाम, नैनीताल और भीमताल में 25 व 26 अक्टूबर 2025 (वीकेंड) के दौरान बढ़ने वाले वाहन दबाव को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन व यातायात पुलिस ने विशेष डायवर्जन और यातायात योजना लागू की है।

कुमाऊँ में साल के इस समय पर्यटकों की आवक बढ़ जाती है, जिससे घंटों का ट्रैफिक जाम लगने की आशंका रहती है।

योजना के अनुसार, नैनीताल और ज्योलिकोट से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटक अपने निजी वाहन भवाली सेनिटोरियम पार्किंग में खड़ा करेंगे और वहां से शटल सेवा द्वारा कैंचीधाम पहुंच पाएंगे।

यह भी पढ़ें -  🐻 भालू हमलों पर बड़ी कार्रवाई! गंभीर घायलों को मिलेंगे 10 लाख तक, स्कूल टाइम बदलने की मांग — वन विभाग का बड़ा प्रस्ताव जारी 🚨🌲

भीमताल से कैंचीधाम आने वाले पर्यटक अपने वाहन विकास भवन में पार्क करेंगे और यहीं से शटल सेवा का लाभ ले सकते हैं।

हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले भारी वाहन भीमताल रोड से खुटानी होकर मुक्तेश्वर होते हुए गंतव्य तक जाएंगे।

आवश्यक सेवा (सब्जी, फल, दूध, गैस, ईंधन आदि) वाले भारी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से पूर्ववत जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  🚨 BREAKING: उत्तराखंड में 15 दिसंबर से बढ़ेगी शराब की कीमतें! पव्वे पर ₹10, बोतल पर ₹40 और विदेशी शराब पर ₹100 तक महंगी 🍾💸

अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर से हल्द्वानी की तरफ जाने वाले भारी वाहन क्वारब, रामगढ़, मुक्तेश्वर से होते हुए खुटानी और भीमताल होकर गंतव्य तक पहुंचेंगे।

यात्रियों और वाहन चालकों से प्रशासन ने अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग, शटल सेवा और डायवर्जन प्लान का पूरी तरह पालन करें जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू, सुरक्षित और जाममुक्त बनी रहे।

यह भी पढ़ें -  ​🚨(big breking) DM के निर्देश पर SDM राहुल शाह का बड़ा एक्शन: जानिए बेसमेंट खुदान पर

इस व्यवस्था में स्थानीय पुलिस, प्रशासन की टीम और शटल सेवा संचालक पूरे दो दिन विशेष रूप से तैनात रहेंगे।

इस डायवर्जन प्लान को वीकेंड के दौरान कड़ाई से लागू किया जाएगा ताकि क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं व पर्यटकों को परेशानी न हो और यातायात व्यवस्था बेहतर रहे।

स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने व्यवस्था का पालन करते हुए सहयोग की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad