खबर शेयर करें -

रामनगर, नैनीताल

कोरोना की दहशत ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। नए साल का जश्न मनाने को सैलानियों ने होटल, रिजॉर्ट पहले से ही बुक किए थे। अब सैलानियों ने बुकिंग कैंसिल कराना शुरू कर दिया। अब तक 15 फीसदी होटल, रिजॉर्ट की बुकिंग कैंसिल हो चुकी है। ऐसे में होटल कारोबार पर असर पड़ना शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट

रामनगर में करीब 250 से अधिक होटल, रिजॉर्ट हैं और सभी ने नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयारियां भी कीं थीं। सैलानियों से 29 दिसंबर से पांच जनवरी तक होटलों में बुकिंग कराई गई थी और सभी होटलों की सौ फीसदी बुकिंग हो चुकी थी और होटल कारोबारियों के चेहरे पर खुशी थी। दरअसल, 2021, 2022 में कोरोना के चलते होटल कारोबारियों को 1200 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा था। इस साल होटल कारोबारियों को बेहतर कारोबार की आस थी। सभी थर्टी फर्स्ट की तैयारी में लगे थे। सैलानियों में भी काफी उत्साह था और होटलों में सौ फीसदी बुकिंग फुल हो चुकी थी। कोरोना को देखते हुए सैलानियों में अब बुकिंग कैंसिल करानी शुरू कर दी है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि सिंह मान ने बताया कि 31 दिसंबर की 15 फीसदी और एक जनवरी से पांच जनवरी तक 60 फीसदी बुकिंग कैंसिल हो चुकी है। ऐसा ही रहा तो होटल कारोबार से जुड़े व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।