नैनीताल। धनतेरस और भैया दूज के मौके पर नैनीताल जनपद में शनिवार 18 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय पारंपरिक खरीदारी और धार्मिक आयोजनों की सुविधा के लिए लिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि अवकाश से आमजन को पर्व की तैयारियों और धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होने में मदद मिलेगी। धनतेरस से दीपावली उत्सव की शुरुआत होने के कारण बाजारों में ख़ास रौनक देखी जा रही है। छुट्टी की घोषणा से लोगों में अतिरिक्त उत्साह नजर आ रहा है।
18 अक्टूबर (शनिवार) – धनतेरस के लिए अवकाश23 अक्टूबर – भैया दूज के लिए अवकाशसभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और संस्थान रहेंगे बंदप्रशासन ने सभी नागरिकों से शुभ त्योहारों की शुभकामनाएं दी हैं और पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है।