खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, लालकुआं 

कांग्रेस ने संगठन में फेरबदल करते हुए नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। सूची में जिस जिले के अध्यक्ष ने सबको चौंकाया है, वह है नैनीताल जिला। 22 साल के बाद या यूं कहें कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पहली बार नैनीताल जिले के लिए कांग्रेस ने जिले में अपने मुखिया का चेहरा बदला है। इस पद पर अभी तक सतीश नैनवाल की ताजपोशी थी, मगर उनकी जगह अब हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल  को यह अहम जिम्मेदारी सौंप दी गई है। राहुल ने छात्र राजनीति से शुरूआत की है।

वर्ष 2000 से जिम्मेदारी निभा रहे थे नैनवाल

उत्तराखंड के सभी जिलों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लगातार बदलते गए। लेकिन नैनीताल में सतीश नैनवाल नवंबर 2000 से यह जिम्मेदारी निभा रहे थे। हालांकि, वह कई बार यह बयान दे चुके हैं कि अब किसी नए चेहरे को कमान मिलनी चाहिए। अब दो दशक बाद नैनीताल को नया जिलाध्यक्ष मिल गया है।

यह भी पढ़ें -  इन राशियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत, भाग्य देगा साथ और सूर्य की होगी कृपा

राहुल ने छात्रजीवन से की थी राजनीतिक की शुरुआत

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल 98-99 में एमबी डिग्री कालेज में उपाध्यक्ष, 2002-03 में छात्र संघ अध्यक्ष और 2003-04 में छात्र महासंघ कुमाऊं के अध्यक्ष भी रहे। इसके बाद 2009-10 में एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष और फिर 2006 से 2008 तक एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।

जिम्मेदारी मिलने पर क्या बोले नए जिलाध्यक्ष

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल उत्तराखंड गठन के बाद कांग्रेस के दूसरे जिलाध्यक्ष हैं। नई जिम्मेदारी मिलने पर राहुल ने कहा कि संगठन की तरफ से सौंपी अहम जिम्मेदारी को बखूबी निभाया जाएगा। युवा व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बैठाने के साथ मातृशक्ति को भी एकजुट किया जाएगा। राहुल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार हर वर्ग की विरोधी है। नैनीताल जिले में आंदोलन को लेकर नए सिरे से रणनीति बनेगी।

वरिष्ठ युवा कांग्रेसी राहुल छिमवाल को कांग्रेस कमेटी का जिला अध्यक्ष निर्वाचित करने पर लालकुआं, बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए संगठन में और अधिक सक्रियता बढ़ने एवं मजबूती आने की उम्मीद व्यक्त की है।
यहां नगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान वरिष्ठ युवा कांग्रेसी राहुल छिमवाल को संगठन का जिला अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि नए युवा जोश वाले व्यक्ति को जिलाध्यक्ष की बागडोर सौंपने से संगठन में जहां चुस्ती फुर्ती आएगी वही मजबूती भी मिलेगी, तथा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव एवं 2023 में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में भी इसका काफी लाभ कांग्रेस को होगा।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, कैलाश चंद्र पंत, रविशंकर तिवारी, बीना जोशी, भुवन पांडे, जीवन कबड़वाल, बिंदुखत्ता के कांग्रेसी नेता प्रमोद कॉलोनी, पुष्कर दानू कमल दानू, हरीश बिसोंती, मोहन अधिकारी, बलवंत सिंह दानू, राजेंद्र चौहान, देवी दत्त पांडे सहित भारी संख्या में कांग्रेसियों ने खुशी का इजहार किया है।
राहुल छिमवाल के ज़िला कांग्रेस कमेटी नैनीताल जिला अध्यक्ष बनने पर हल्दूचौड़ के कांग्रेस जनों उन्हें बधाई दी और मिष्ठान वितरण किया कांग्रेस जनो ने कहा कि राहुल छिमवाल एक युवा है उनके जिला अध्यक्ष बनने से युवाओं में एक नया जोश होगा उनको बधाई देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमेशचंद्र कबड्वाल, ब्लाक अध्यक्ष हल्दूचौड़ कैलाश चन्द्र दुम्का, नंदकिशोर कपिल, हेमवती नंदन दुर्गा पाल, दयाकिशन कबड्वाल, कैलाश बमेटा, दयाकिशन बमेटा, केशव दत्त कबड्वाल, मुकेश दुर्गापाल, प्रमोद गरवाल कमलेश बमेटा, हरिसिंह बिष्ट, चंद्रबल्लभ खोलिया, महेश चंद दुम्का, भास्कर भट्ट, मोहन जीना, राकेश जोशी, रमेश चंद्र जोशी, राजेंद्र बिष्ट, उमेश फुलारा, रमेश तिवारी, जीवन दुम्का, खीमानंद दुम्का,आदि प्रमुख थे

You missed