खबर शेयर करें -

हल्द्वानी,

कुमाऊं मंडल में कार और जीप की खरीदारी में हल्द्वानी वाले पहले नंबर पर हैं। पूरे मंडल में कुल आठ उप संभागीय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा कारों और जीपों की बिक्री हल्द्वानी उप संभागीय क्षेत्र में हुई है।

बीते वित्तीय वर्ष में पूरे कुुमाऊं में 13098 कारों और जीपों की बिक्री हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा 4724 की बिक्री हल्द्वानी संभागीय क्षेत्र में हुई है। दूसरे नंबर पर रुद्रपुर है। यहां 3675 कारों और जीपों की बिक्री हुई है। कुल वाहनों की बिक्री के मामले में रुद्रपुर आगे है। यहां बीते वित्तीय वर्ष में 26232 वाहन बिके हैं। दूसरे नंबर पर हल्द्वानी में 18437 और तीसरे नंबर पर काशीपुर में 12768 वाहनों की बिक्री हुई है। पहाड़ों में पिथौरागढ़ उपसंभागीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 4637 वाहन बिके हैं।

पहाड़ों में टैक्सी रोजगार का प्रमुख साधन
हल्द्वानी। पहाड़ों में कार और जीपों का टैक्सी रजिस्ट्रेशन मैदानी इलाकों से ज्यादा है। पिथौरागढ़ में जहां बीते वित्तीय वर्ष में 244, अल्मोड़ा में 208, बागेश्वर में 167, चंपावत में 111 कारें और जीपों का टैक्सी के रूप में रजिस्ट्रेशन हुआ है, वहीं काशीपुर में 37, रामनगर में 92, रुद्रपुर में 96 चारपहिया वाहनों का टैक्सी के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया गया है। सबसे ज्यादा 249 चारपहिया वाहनों का टैक्सी के तौर पर रजिस्ट्रेशन हल्द्वानी में हुआ है।

यह भी पढ़ें -  UPSC ने जारी किया NDA रिजल्ट, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के शिवराज ने किया टॉप

वित्तीय वर्ष 2020-21 में संभाग/उपसंभाग के अंतर्गत वाहनों की बिक्री
संभागीय/उपसंभागीय कार/जीप दोपहिया वाहन कुल वाहन
हल्द्वानी 4724 12392 18437
रुद्रपुर 3675 20490 26232
चंपावत 469 1563 2329
काशीपुर 1930 9427 12768
रामनगर 410 2093 2826
अल्मोड़ा 625 1883 2854
पिथौरागढ़ 961 3264 4627
बागेश्वर 304 1391 1944

यह भी पढ़ें -  काशीपुर में देह व्यापार के आरोप में युवक और नाबालिग किशोरी पकड़े गए, मोहल्ले वालों ने घेरा घर, पुलिस ने की कार्रवाई

(स्रोत- आयुक्त परिवहन उत्तराखंड)

सात से 10 लाख तक की कारों की होती है ज्यादा बिक्री
हल्द्वानी। वाहन विक्रेताओं के अनुसार, हल्द्वानी क्षेत्र में अब चार से पांच लाख तक की कारों की बिक्री में कमी आई है। अब सात से 10 लाख तक की कारों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। कार विक्रेताओं की मानें तो हल्द्वानी में बिकने वाली कारों में 70 प्रतिशत कारें इसी श्रेणी की होती हैं। बाइकों में युवाओं की पसंद पावर बाइकें हैं। 150 से 200 सीसी बाइकों का चलन ज्यादा बढ़ा है। हालांकि महंगी कारों की बात करें तो हल्द्वानी क्षेत्र में 90 लाख तक की कारों की बिक्री हो जाती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत.. 2 बच्चे गंभीर

हल्द्वानी क्षेत्र में लोगों की क्रय क्षमता अच्छी है। यहां बड़ी संख्या नौकरी पेशा मध्यम वर्ग पाया जाता है। कारों की बिक्री की बात करें तो हल्द्वानी में सात से 10 लाख तक की कारों की बिक्री ज्यादा होती है। -सतीश पांडेय, महाप्रबंधक, पाल निसान, हल्द्वानी

हल्द्वानी आरटीओ क्षेत्र में महंगी कारों का रजिस्ट्रेशन होता रहता है। यहां 80 लाख तक की कार का रजिस्ट्रेशन अभी हाल ही में हुआ था। इस क्षेत्र में कार और जीपों की बिक्री काफी देखने को मिलती है। -संदीप सैनी, आरटीओ, हल्द्वानी