खबर शेयर करें -

लंबी जद्दोजहद के बाद भीमताल के चाफी स्थित परी ताल में डूबे छात्र को एसडीआरएफ ने खोज लिया है। 17 वर्षीय छात्र को खोजने के लिए कड़ी मशकत एसडीआरएफ को करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें -  🔥 हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई! वनभूलपुरा हिंसा मामले में गिरफ्तार 21 आरोपी जमानत पर रिहा — सुरक्षा एजेंसियों की सख़्त निगरानी जारी

शनिवार शाम के समय छात्र चिन्मय परी ताल में डूब गया था। उसके बाद एसडीआरएफ, राजस्व पुलिस, सीओ भवाली नितिन लोहनी, तहसीलदार धारी तान्या रजवार, छात्र के पिता, उसके मामा समेत सभी परिजन तलाश में लगे थे और आज दोपहर में छात्र की बॉडी को बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  🚨 BREAKING: उत्तराखंड के दीपक कांडपाल बने NDA के टॉपर! राष्ट्रपति गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास 🔥🇮🇳

फिलहाल बॉडी का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है। शनिवार को छात्र चिन्मय अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी के लिए गया था। उसी दौरान नहाते समय वह परी ताल में डूब गया था। फिलहाल उसकी बॉडी को रेस्क्यू कर लिया गया है।