खबर शेयर करें -

नैनीताल (अग्रसर भारत न्यूज)।

पर्यटन नगरी नैनीताल का प्रसिद्ध तल्लीताल डांठ चौराहा बुधवार को उस समय अखाड़ा बन गया, जब ‘पति-पत्नी और वो’ का विवाद सड़क पर आ गया। गाजियाबाद से प्रेमिका संग नैनीताल घूमने आए पति को उसकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। गुस्से में आगबबूला पत्नी और उसके परिजनों ने पति की कार का शीशा तक तोड़ डाला।

प्रेमिका संग सैर-सपाटा पड़ा भारी

​प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद निवासी एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर नैनीताल की वादियों का लुत्फ उठाने पहुँचा था। लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसकी पत्नी भी परिवार के सदस्यों के साथ उसका पीछा कर रही है। पत्नी ने तल्लीताल डांठ के समीप पति की कार को पहचान लिया और बीच चौराहे पर ही उसे रोक लिया।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता : (ब्रेकिंग) रंजिश में बदला 'मदरसन' का कैंपस, जानलेवा हमला; सिर फटा, हालत गंभीर

मौका देखकर ‘वो’ हुई रफूचक्कर

​जैसे ही पत्नी और उसके परिजनों ने कार को घेरकर हंगामा शुरू किया, कार में बैठी प्रेमिका को माहौल भांपने में देर नहीं लगी। वह चुपके से कार से निकलकर भीड़ का फायदा उठाकर वहां से खिसक ली। इधर, आक्रोशित परिजनों ने कार पर हमला कर उसका शीशा चकनाचूर कर दिया। बीच सड़क हो रहे इस तमाशे को देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें -  जंगल की ओर बढ़ रहे थे मासूम कदम, काल बनकर खड़ा था अंधेरा; पर देवदूत बन गई लालकुआं पुलिस और समाजसेवी!"

चौकी में दो घंटे तक चली जद्दोजहद

​हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और किसी तरह मामले को शांत कराकर दोनों पक्षों को तल्लीताल पुलिस चौकी ले आई। वहां करीब दो घंटे तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।

  • पत्नी का आरोप: पति का दूसरी महिला से संबंध है और वह अक्सर मारपीट करता है।
  • पति का पक्ष: पति ने पत्नी और उसके परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया और बताया कि उनका तलाक का मामला पहले से ही न्यायालय में लंबित है।
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग:भीषण शीतलहर का प्रकोप: नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में कल स्कूल रहेंगे बंद, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

बुलाने पर भी नहीं आई प्रेमिका

​चौकी में मौजूद पत्नी और उसके परिजन अड़े रहे कि उस महिला (प्रेमिका) को मौके पर बुलाया जाए। पति ने अपनी प्रेमिका को कई बार फोन किया, लेकिन पकड़े जाने के डर से वह वापस नहीं लौटी।

पुलिस की काउंसलिंग के बाद मामला शांत

​तल्लीताल एसओ मनोज नयाल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद काफी पुराना है और कोर्ट में केस चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग की और काफी देर तक चली जद्दोजहद के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad