खबर शेयर करें -

नैनीताल: जनपद नैनीताल के राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला (क्षेत्र रामगढ़, तहसील नैनीताल) रिश्वत मांगने के गंभीर आरोपों में मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर तत्काल निलंबित कर दिए गए। प्राप्त शिकायत और सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो साक्ष्य की प्रारंभिक जांच में उनके खिलाफ लगे आरोप प्रथमदृष्टया सही पाए गए।जांच में पुष्टि हुई कि राजस्व उपनिरीक्षक देवतल्ला ने सरकारी भूमि खसरा आवंटन में देरी करते हुए 25,000 से 50,000 रुपये तक रिश्वत की मांग की। निलंबन के दौरान वे तहसील खनस्यूं में ही तैनात रहेंगे।जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के मामलों में जिला प्रशासन “शून्य सहनशीलता” की नीति पर चलता है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी सरकारी कर्मचारियों को पारदर्शिता और जनहित का पालन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।जिलावासी किसी भी रिश्वत मांग की सूचना जिला प्रशासन या टाल्फ्री नंबर 1064 पर दे सकते हैं।