खबर शेयर करें -

हत्यारोपी मुस्कान से जेल में अभी तक कोई मिलने नहीं आया। वहीं साहिल की नानी जिला कारागार में उससे मिलकर आई। बुलंदशहर निवासी साहिल की नानी पुष्पा ने बताया कि साहिल उनका बहुत ख्याल रखता था।

साहिल ने कहा है कि मैं बाहर आकर फिर से आपका ख्याल रखूंगा। वो मुझे समझाने की कोशिश कर रहा था, जिससे में उसकी चिंता न करूं। यकीन नहीं हो रहा साहिल ऐसा कर देगा। उनका कहना है कि साहिल को मुस्कान और नशे ने बर्बाद कर दिया। हमारा छोरा उसके पीछे पागल था।

यह भी पढ़ें -  'PM मोदी भारत के महान प्रधानमंत्री, वह मेरे अच्छे दोस्त', ट्रंप ने भारत के साथ टैरिफ डील पर दिया बड़ा बयान

निवाड़ी फोरेंसिक लैब भेजे साक्ष्य, आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी
सौरभ हत्याकांड में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए ब्रह्मपुरी पुलिस जल्द आरोप पत्र दाखिल करने के प्रयास में है। दावा किया जा रहा है कि चार दिन में आरोप पत्र तैयार कर लिया जाएगा। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए चाकू, उस्तरा और अन्य साक्ष्य निवाड़ी स्थित फोरेंसिक लैब में भेज दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  भूकंप से तबाही झेल रहे म्यांमार को भारत ने की मदद, 15 टन राहत सामग्री भेजी

ये है मामला
ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद शव को कई हिस्सों में काट दिया था। कटे सिर को साहिल अपने घर पर ले गया था। बाद में पूरे शव को नीले रंग के ड्रम में डालकर उस पर सीमेंट और डस्ट का घोल कर दिया था। पुलिस ने इस प्रकरण में भाई राहुल उर्फ बबलू की तहरीर पर मुस्कान और साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।