खबर शेयर करें -

हल्द्वानी नगर निगम की सीट भाजपा के लिए महत्तवपूर्ण है वो तो सब जानते ही है लेकिन क्या अब व्यापारी और बागी नेता नवीन वर्मा को भाजपा टिकट देगी?

हल्द्वानी नगर निगम की सीट ओबीसी आरक्षित हो गई जिसके बाद कई नेता मेयर बनने का सपना देखने लगे हैं। हल्द्वानी में ओबीसी सीट तय होने के बाद लगातार ओबीसी वर्ग के कई नेता अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं। कल तक जो कांग्रेसी हुआ करते थे वो आज व्यापारी नेता नवीन वर्मा बीजेपी के हो गए है।

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

बुधवार को कुमाऊं मंडल कार्यालय में व्यापारी नेता नवीन वर्मा ने अपने व्यापारी साथियों और राजनीतिक मित्रों के साथ बीजेपी की सदस्यता लेने पहुंचे है। जिसके बाद प्रदेश महा मंत्री राजेंद्र बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने व्यापारी नेता नवीन बिष्ट को माला पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान मंडी अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर डब्बू और लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट सहित बीजेपी नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।