खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।
नैनीताल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी 19 वर्षीय मीनू मौर्या की शुक्रवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मीनू एमबीपीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी और साथ ही एनसीसी कैडेट भी थी।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह मीनू रोजाना की तरह एनसीसी ट्रेनिंग में गई थी। दोपहर तक वह घर लौट आई। घर आने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तेज पेट दर्द व जलन की शिकायत होने लगी और लगातार उल्टियां आने लगीं।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं: कन्या इंटर कॉलेज में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ, जानिए

परिजन पहले उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय (एसटीएच), हल्द्वानी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, मगर शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान मीनू की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : यहां पत्नी के बाद आहत BSF जवान ने डेढ़ साल के बेटे संग गंगा में लगाई छलांग, जानिए

परिजनों ने बताया कि रास्ते में मीनू ने कहा था कि एनसीसी से लौटते वक्त उसने मोमो खाए थे, जिसके बाद से ही उसकी तबीयत खराब होने लगी।

इस मामले में कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड आपदा: नुकसान का आकलन करने जल्द पहुंचेगी केंद्र सरकार की 7 सदस्यीय विशेष टीम

युवती की असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं लोग खाना-पीना और फूड सेफ्टी को लेकर चिंता भी जाहिर कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad