लालकुआं — नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में दूरस्थ विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम सभा सुरंग में महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति ‘बाजयल’ का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस नए आरंभ से महिलाओं में उत्साह, आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण की नई किरण नजर आने लगी है।उद्घाटन अवसर पर ग्रामीणों ने अध्यक्ष मुकेश बोरा का मालाओं और पुष्पगुच्छों के साथ हृदयस्पर्शी स्वागत किया।

महिलाओं ने दुग्ध सहकारिता में अपनी भागीदारी को लेकर बढ़ा आत्मविश्वास और हौसला बताया। इस समिति के गठन से न केवल दुग्ध उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद बढ़ी है, बल्कि स्थानीय रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।अध्यक्ष मुकेश बोरा ने अपने भाषण में कहा कि “महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से दुग्ध सहकारिता और अधिक सशक्त होगी।
हम पर्वतीय क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने के प्रयासरत हैं ताकि क्षेत्र की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। ‘बाजयल’ समिति महिलाओं के आत्मसम्मान और प्रगति का प्रतीक बनेगी। ”कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पुष्पा बोरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश खनवाल, वन पंचायत सरपंच जया बोरा, क्षेत्र पर्यवेक्षक, पशु चिकित्सक और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस नई पहल से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक मजबूती और सामाजिक सम्मान की नई दिशा मिलने की जोरदार उम्मीद जताई जा रही है।
इस प्रकार, ‘बाजयल’ दुग्ध सहकारिता समिति ने सुरंग गांव में एक नई रोशनी की शुरुआत की है, जो आने वाले समय में विकास और आत्मनिर्भरता का पर्याय साबित होगी।


