खबर शेयर करें -

उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अफसरों के तबादलों की तैयारी शुरू हो गई है. अफसरों के तबादले के लिए 7 मार्च को सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक होनी है.

उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर कसरत शुरू हो गई है. खबर है कि मार्च महीने में आचार संहिता लगने से पहले स्थानांतरण प्रक्रिया को पूरा करते हुए अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दे दी जाएगी. फिलहाल आईएफएस अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक मार्च महीने में होनी है और जानकारी के अनुसार 7 मार्च की तारीख इसके लिए तय कर दी गई है.

यह भी पढ़ें -  प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति ने लखनऊ चुंगी पर नरसिंह भगवान की प्रतिमा लगाने की उठाई मांग

उत्तराखंड में कई आईएफएस अधिकारियों को लोकसभा चुनाव से पहले नई जिम्मेदारी मिलने जा रही है. खबर के अनुसार आईएफएस अधिकारियों के तबादले को लेकर 7 मार्च को सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक होने जा रही है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अधिकारियों के स्थानांतरण पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. हालांकि, बताया जा रहा है कि स्थानांतरण के लिए अधिकारियों की सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है और इसमें अंतिम निर्णय सीएसबी की बैठक में होना है.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं - स्थानीय निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां हुई तेज

CF और PCCF स्तर के अफसरों को है सूची का इंतजार:

उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों को भी तबादला सूची का इंतजार है. खासतौर पर हाल ही में डीएफओ से कंजरवेटर फॉरेस्ट पद पर प्रमोशन पाने वाले और असिस्टेंट प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट (एपीसीसीएफ) से प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट (पीसीसीएफ) बनने वाले अधिकारियों को नई सूची का इंतजार है और इस सूची में इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी जानी है.

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़े की वादियों में 18 महिलाएं चलाएंगी पिंक ई रिक्शा, उत्तराखंड सरकार की शानदार पहल

इसके अलावा राज्य में कुछ डीएफओ की जिम्मेदारी में भी बदलाव हो सकता है. साथ ही वन मुख्यालय में विभिन्न जिम्मेदारियां भी बदली जा सकती है. इसके लिए 7 मार्च को सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक होगी. इस दौरान तैयार सूची पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.