खबर शेयर करें -

पुलिस ने बीते दिनों दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया. साथ ही पुलिस ने मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लेकर चोरी का सामान बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि शहर में रात्रि गश्त कर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

माल रोड तिलक रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान पर चोर ने मोबाइल फोन और करीब 50 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने चोरी का खुलासा कर एक नाबालिग चोर को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि शहर में संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा किए जाने को लेकर टीम का गठन किया गया था. मुखबिर की सूचना के साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, काफी खोजबीन और जांच के बाद पुलिस को सफलता मिली. मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 16 साल के नाबालिग के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था, जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. कहा कि नाबालिग पूर्व में भी दो बार चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था. उन्होंने कहा कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

साथ ही नशा तस्करों को पकड़ने के लिए टीम का गठन भी किया गया है, जो समय-समय पर अभियान चलाती रहती है. वहीं मसूरी में चोरी का खुलासा होने पर मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी और पुलिस टीम को सम्मानित किया गया. बता दें कि मसूरी में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी काफी परेशान थे और मामले में पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद से पुलिस संदिग्धों पर नजर बनाए हुई थी और शहर के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही थी. पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा किया.

You missed