खबर शेयर करें -

निक्की हत्याकांड में आरोपी साहिल पुलिस को गुमराह करने का काम कर रहा है. उसके बयान ही पुलिस के मन में कई सवाल पैदा कर गए हैं. ये सवाल इस बात को लेकर है कि साहिल ने गुस्से में आकर निक्की को मारा या फिर पहले से उसकी कोई साजिश थी? अभी पुुलिस पूछताछ का आधार ये सवाल बना हुआ है.

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में आफताब ने पुलिस को काफी गुमराह किया था. पहले कई महीनों तक जुर्म को छिपाकर रखा, जब सब सामने आने लगा, तब भी उसने इधर-उधर की बात कर पुलिस को उलझा दिया था. अब दिल्ली का ही निक्की हत्याकांड सामने आया है, फिर प्यार करने वाले ने ही दूसरे साथी की जान ली है. यहां पर आरोपी है साहिल गहलोत जिसने ना सिर्फ अपनी लिव इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या की, बल्कि बाद में दूसरी लड़की से शादी भी रचा ली. आफताब की तरह ये भी खुद को बहुत समझदार समझता है. पुलिस को लगातार भटकाने का काम कर रहा है. बयान भी बदल रहा है जिस वजह से अलग-अलग थ्योरी जन्म ले रही हैं.
इस समय तीन ऐसे सवाल पुलिस के सामने खड़े हैं जो साहिल के बयानों पर ही सवाल उठा देते हैं-

मित्र पुलिस की क्रूरता का एक और अध्याय – सचिवालय कूच करने जा रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, सीबीआई जांच की मांग पर अड़े छात्र

सवाल नंबर 1- साहिल ने गुस्से में आकर निक्की की हत्या की या ये एक सोची समझी साजिश थी?

सवाल नंबर 2- वारदात वाले दिन साहिल अपनी गाड़ी छोड़ दूसरी गाड़ी से निक्की को लेने क्यों आया?

सवाल नंबर 3- निक्की के साथ घूमने वाली थ्योरी सही, तो अपना बैग लेकर क्यों गया साहिल?

अब ये तीन वो सवाल हैं जिनका आधार खुद साहिल गहलोत है. असल में पुलिस पूछताछ में साहिल ने कई बार ये बोला है कि उसने गुस्से में आकर निक्की की हत्या कर दी. अगर उसकी बात को सही माना जाए तो वारदात वाले दिन वो क्यों निक्की को बाहर घुमाने की बात करता रहा और फिर उसके साथ इधर-उधर भटकता रहा. खुद साहिल ने पुलिस को बताया है कि सबसे पहले दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए थे. उसके बाद दोनों ने हिमाचल जाने का प्लान बना दिया और उसके लिए कश्मीरी गेट निकल गए. अब ये सब साहिल के दावे हैं. उसके मुताबिक कश्मीरी गेट पर उसे परिवार से कॉल आने लगे तो उसने निक्की को सीधे-सीधे कह दिया कि वो उसे छोड़कर जा रहा है. यहीं से झगड़ा शुरू हुआ और उसने निक्की की हत्या कर दी.

दो और आरोपी गिरफ्तार, पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में अब तक 13 आरोपियों की हुई गिरफ्तारियां 

साहिल के बयान ही अलग कहानी बता रहे

लेकिन पुलिस को पता चला है कि जिस समय दोनों निक्की और साहिल गाड़ी में कई घंटों तक घूम रहे थे, निक्की तो अपने साथ बैग लाई थी, लेकिन साहिल खाली हाथ था. अब पुलिस के सामने ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है क्योंकि अगर साहिल भी निक्की के साथ घूमने की तैयारी कर रहा था, तो वो अपना बैग साथ लेकर क्यों नहीं गया. इसी से ये सवाल भी उठता है कि क्या साहिल ने पहले से सोच रखा था कि वो निक्की की हत्या करने वाला है क्योंकि वारदात वाले दिन का जो घटनाक्रम रहा है, वो इसी ओर इशारा करता है. बड़ी बात ये है कि साहिल वैसे अपनी गाड़ी में हमेशा घूमता था, लेकिन वारदात वाले दिन उसने दूसरे रिश्तेदार की गाड़ी इस्तेमाल की. पुलिस समझने का प्रयास कर रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया, क्या ये बचने का कोई तरीका था? क्या साहिल पहले से ही खुद को बचाने की तैयारी कर रहा था?
यहीं सब सवाल साहिल की उस थ्योरी पर शक पैदा करते हैं कि उसने गुस्से में आकर निक्की की हत्या की. अब इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे, क्राइम ब्रांच को साहिल की पांच दिन की कस्टडी मिली है. पुलिस ने बताया है कि उन्हें अभी उन सभी जगहों पर जाना है, जहां पर साहिल, निक्की के साथ घूमा था. वारदात वाले दिन सड़क पर जितने भी सीसीटीवी कैमरा थे, उनकी रिकॉर्डिंग भी पुलिस को चाहिए. ऐसे में आने वाले दिनों में इस एक मामले से जुड़े कई और राज भी सामने आ सकते हैं.

क्यों सुनियोजित साजिश मानी जा रही?

अभी तक की जांच के बाद पुलिस को लग रहा है कि साहिल ने रात 2:00 बजे के बाद और 5:00 के बीच में निक्की की डाटा केबल से गला घोटकर कार के अंदर यह हत्या कर दी. फिर उसने लाश को आगे की सीट पर बेल्ट लगाकर इस तरह बैठा दिया कि किसी को शक ना हो और वहां से 40 किलोमीटर दूर मित्राओं गांव पहुंचा और वहां पर बंद ढाबे के फ्रिज में निक्की की बॉडी को छिपा दिया. इस वारदात को अंजाम देने के 8 से 10 घंटे बाद ही साहिल ने दूसरी लड़की से शादी की. पुलिस को साहिल ने बताया कि उसने निक्की की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है. शादी के दौरान उसके मन में एक या दो बार उसका ख्याल तो आया, लेकिन उसने उसे नजरअंदाज कर दिया.
वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण तो स्पष्ट हो गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गला घोंटने से ही निक्की की हत्या हुई है. बड़ी बात ये है कि शरीर पर कहीं और चोट के कोई निशान नहीं हैं. इस रिपोर्ट से पुलिस की काफी मदद हुई है. जांच का दायरा कुछ हद तक सीमित हुआ है और ज्यादा फोकस साहिल के दावों पर किया जा सकता है.

दिल्ली में सामने आया एक और  श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, 22 साल की निक्की यादव की बेहरमी से हत्या कर, फ्रिज में रखी लाश
वहीं बुधवार को निक्की यादव का हरियाणा के झज्जर में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. छोटे भाई शुभम ने अपनी बहन को मुखाग्नि दी है. इस समय निक्की के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं. निक्की के पिता तो आरोपी साहिल के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.