अगर आप नोएडा मेट्रो यानी एक्वा लाइन मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. दरअसल, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपने यात्रियों को गणतंत्र दिवस से अगले 10 दिन तक एक खास तोहफा देने जा रहा है. एक्वा लाइन से यात्रा करने वाले यात्री कल 26 जनवरी से अगले 10 दिन तक मेट्रो स्मार्ट कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं.
NMRC की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने कहा कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 4 साल पूरे कर रहा है. इसके उपलक्ष्य में एनएमआरसी यात्रियों को फ्री में कार्ड बनवाने का मौका देगा. ये कार्ड एनएमआरसी एसबीआई के साथ मिलकर डिजाइन करेगा. 26 जनवरी से 4 फरवरी तक आप मुफ्त में एक्वा लाइन के स्मार्ट मेट्रो कार्ड बनवा सकते हैं.
आमतौर पर स्मार्ट कार्ड के लिए लगता है 100 रुपए चार्ज
बता दें कि मेट्रो कार्ड बनवाने के लिए 100 रुपए का चार्ज एनएमआरसी की तरफ से लिया जाता है. ऐसे में 26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक कार्ड बनवाने के लिए यह शुल्क नहीं लगेगा. एनएमआरसी इस ऑफर से टिकट काउंटर पर बोझ कम करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, टिकट काउंटर पर भीड़ कम करने के लिए एक्वा लाइन के सभी मेट्रो स्टेशन पर वेंडिंग मशीन भी लगाई गई हैं, जिससे यात्री क्यूआर कोड को स्कैन कर टिकट ले सकते हैं.
हालांकि, इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. एनएमआरसी का कहना है कि ये कदम डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा है. NMRC की प्रवक्ता निशा वाधवान ने कहा कि मेट्रो अब तक 1.30 लाख से अधिक स्मार्ट कार्ड बेच चुका है.
रोजाना 35 से 50 हजार लोग करते हैं मेट्रो से सफर
बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा चलाई जा रही एक्वा लाइन नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ती है. इसमें सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से आखिरी डिपोर्ट स्टेशन तक 21 स्टेशन हैं. एक्वा लाइन में रोजाना 35-50 हजार लोग सफर करते हैं.
हाल ही में एनएमआरसी ने एक्वा लाइन मेट्रो कार्ड मिनिमम बैलेंस को 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया था. यानी पहले यात्रा करने के लिए कार्ड में मिनिमम 10 रुपए का बैलेंस होना जरूरी था, जो अब 50 हो गया है.