01 एवं 02 अप्रैल को वाराणसी में श्री धर्मसंघ शिक्षा मंडल दुर्गाकुंड में महाकवि श्रीप्रकाश पटैरिया जी जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कवि महाकुंभ का आयोजन किया गया ।
01 एवं 02 अप्रैल को वाराणसी में श्री धर्मसंघ शिक्षा मंडल दुर्गाकुंड में महाकवि श्रीप्रकाश पटैरिया जी जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कवि महाकुंभ का आयोजन किया गया । जिसमें देश के कई जाने माने राष्ट्रीय , अंतरराष्ट्रीय ,युवा एवं नवोदित कवियों ने काव्यपाठ किया और समां बांधा। इस कवि सम्मेलन में ओखलकाण्डा क्षेत्र के सुरंग गांव निवासी साहित्यकार कवि संजय परगाँई ने भी काव्यपाठ किया और कहा कि
❝ कलम के संग अपनों की दुआ का साथ काफी है ,
मिला है नाम माँ का शीश पर बस हाथ काफी है । ❞
प्रसिद्ध कवि कमल आग्नेय, कवि राणा मुनि प्रताप सिंह एवं महाकवि श्रीप्रकाश पटैरिया फैंस क्लब के पदाधिकारियों ने कवि संजय को ससम्मान गमझा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संजय की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभचिंतकों व पथप्रदर्शकों द्वारा कई बधाई व शुभाशीष प्राप्त हुए हैं।