खबर शेयर करें -

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘वंदे विनीता अलंकरण’ समारोह आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र की 60 से अधिक महिलाओं को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मानित महिलाओं में दाई, लोकगीत गायन, स्वास्थ्य सेवाएँ, टुकटुक चालक, पशुपालन, कैफ़े संचालन, सीएससी सेंटर के माध्यम से समाज सेवा, सोशल कोचिंग, शिक्षा, सुगुन आंखर गायन, प्रिंटिंग प्रेस संचालन, महिला समूह के माध्यम से सामुदायिक सहायता, और लेखन जैसे विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता, अल्मोड़ा से आईं डॉ. विजया ढोढ़ियाल, जो भारत ज्ञान विज्ञान समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष व आशा शैली शैलसूत्र पत्रिका की संपादक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने गीत और नाटक के माध्यम से बच्चों के बीच लैंगिक भेदभाव को उजागर किया। डॉ. ढोढ़ियाल ने महिलाओं के स्वावलंबन और सशक्तिकरण पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती दीपा पंचवाल एवं छात्राओं ने किया।इस अवसर पर क्रिएटिव उत्तराखंड के सचिव हेम पंत, हल्द्वानी सिटी लाइब्रेरी के संस्थापक एवं समाजसेवी अर्जुन बिष्ट भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के बीच वनडर ब्रेन संस्था ने अभिभावकों के लिए पेरेंटिंग पर कार्यशाला आयोजित की, जिसमें अभिवावक की भूमिका के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता (आप भी दीजिए बधाई) : भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने पर नवीन पपोला को बधाई देने वालों का लगा तांता

मीडिया सहयोगी * प्रेस क्लब अध्यक्ष व *दूरगामी नयन* के संपादक जीवन जोशी * को भी इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर विजया जी और लेखक आशा शैली जी द्वारा सम्मानित किया गया।समता भारत ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से प्रकाशित ‘हमारा कारवां’ का विमोचन भी किया गया।
वही एमआईटी कुमाऊं कॉलेज के एनएसएस टोली के प्रबंधन विभाग के श्री तारा दत्त तिवारीNSS प्रोग्राम ऑफिसर श्री मोहित सुयाल जी के दिशा निर्देश में समन्वयक गोकुलानन्द जोशी जी भी शामिल हुए

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी स्कूटी, 3 युवकों की दर्दनाक मौत

सम्मानित महिलाओं में आनंदी पांडे, शांति बिष्ट, मुन्नी गोस्वामी, प्रभा बिष्ट, रेखा आर्य, रुग्वी देवी, भावना आर्य, इंदु भट्ट, हेम कांडपाल, सावित्री देवी, रेखा परिहार, धर्मा मेहता, मीनाक्षी फर्त्याल, ललिता रावत, सीमा, मोहनी मंडल, नीतू सिंह, प्रेम बिष्ट, सरिता बोरा, मीना सिंह, हेमा देवी, पदमा देवी, उर्मिला रमोला, विद्या बृजवासी,हेमा परिहार, तुलसी रावत, नीतू भट्ट, निशा बोरा, इंदु देवी, कमला कपकोटी, मंजू भट्ट, राधा दानू, हीरा देवी, काजल बिष्ट, दीपा रोतेला , मीना सामंत, राम जोशी, रेनू कॉलोनी, उमा पांडे किरण डोभाल, प्रेम मेवाड़ी बबीता रूवाली , दीपा पांडे, चंद्रा जोशी, दीपा पंचवाल, मीना बिष्ट, कविता पिंडारी व कविता आर्य सहित महिलाएं शामिल थीं। इसके अलावा, बाल विकास विभाग से ग्रामीण क्षेत्र की सुपरवाइजर प्रियंका आर्य और मनीषा आर्य भी उपस्थित रहीं।भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. बायल, ने महिलाओं के स्वावलंबन और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं को एकजुट होकर अपना इतिहास स्वयं लिखने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें -  अध्यक्ष बनते ही एक्शन में सुरेंद्र सिंह लोटनी, लालकुआं पीएचसी में एंटी रेबीज और स्नेक एंटीवेनिन इंजेक्शन लगने समेत एसीएमओ से की यह मांगे

उन्होंने समिति द्वारा देशभर में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की।यह कार्यक्रम समाज में विशेष योगदान देने वाली उन महिलाओं को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिन्हें सामान्यतः कहीं और सम्मान नहीं मिल पाता।इससे उनकी भूमिका और भी सशक्त हो सकेगी।चित्र परिचय: चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘वंदे विनीता अलंकरण’ समारोह में सम्मानित होती हुई क्षेत्र की उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्रामीण महिलाएँ।दीप पज्वलित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य वक्ता।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रोफेसर विजया ढोढ़ियाल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक विद्यालय के प्रबंधक बसंत पांडेय और सुनीता पांडेय तथा प्रधानाचार्य को बधाई देते हुए चाइल्ड सेक्रेट स्कूल के उज्वल भविष्य की कामना की।