उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के जखोल-फिताड़ी मोटर मार्ग पर धारा गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन अचानक सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा. मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई. हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वाहन सवार अन्य 6 लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.
जानकारी के अनुसार, विकासखंड मोरी के जखोल फिताड़ी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन जखोल से सामान और सवारियां लेकर फिताड़ी जा रहा था. जो कि धारा गांव से आगे खेड़ा घाटी के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में फिताड़ी निवासी 42 वर्षीय वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य 6 सवारियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि वाहन ओवरलोड था, जिसमें चढ़ाई पर अचानक तकनीकी खराब आई और वाहन लुढ़ककर खाई में जा गिरा.
घटना की सूचना पर मोरी पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई है. वहीं, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया जा रहा है. घायलों में गोविंद पशु विहार का वन दरोगा महादेव सिंह, आउटसोर्स कर्मी राजेंद्र सिंह निवासी जखोल शामिल हैं. इधर, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी मोरी लाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की जा रही है.