खबर शेयर करें -

पुलिस ने बहुत ही चालाकी से एक कबूतरबाज को पकड़ा है। आरोपी बिजनौर का निवासी है और वह विदेश भेजने, फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। आरोपी दुबई में छुपा बैठा था

पुलिस ने उससे फर्जी पासपोर्ट बनाने के लिए संपर्क किया तब वह दुबई से भारत आया। आरोपी को गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।  शहजाद हुसैन ने रामनगर पुलिस में साल 2022 में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप था कि पासपोर्ट और वीजा बनाकर विदेश भेजने के नाम पर बिजनौर के शेरकोट स्थित अफगानन मोहल्ला निवासी मोहम्मद अफजल ने उससे 73 हजार रुपये की ठगी की है। पुलिस ने पिछले ढाई साल से उसकी तलाश कर रही है। मामले की जांच टीपीनगर पुलिस चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट को दी गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

आरोपी के खिलफ कोर्ट से कई बार एनबीडब्ल्यू भी जारी हुए लेकिन आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। जिस पर उसकी संपत्ति भी कुर्क कर दी गई। जांच में पुलिस को पता चला कि अफजल भारत में नहीं है और वह दुबई में रह रहा है। फिर उसके खिलाफ गृह मंत्रालय दिल्ली से लुकआउट नोटिस जारी कराया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

इसके बाद एसओ दीपक बिष्ट ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ही अंदाज में एक जाल बुना। आरोपी किसी तरह से संपर्क किया और उससे कहा कि उन्हे फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाना है जिससे वह विदेश में जा सके। जिसके बाद पुलिस को उसकी गतिविधि पता चलने लगी।

आरोपी समझ रहा था कि उससे किसी ने पासपोर्ट और वीजा बनाने के लिए संपर्क किया है जबकि उसे पता नहीं था जिसने संपर्क किया है वह हल्द्वानी की टीपीनगर पुलिस है। इस दौरान आरोपी के नवजात बेटे की मौत हो गई। आरोपी दुबई से भारत लौटा। पुलिस को पहले से ही उसके आने की सूचना थी। दिल्ली इमीग्रेशन पर ही एयपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। गुरुवार को टीपीनगर पुलिस ने दिल्ली पहुंचकर आरोपी को कब्जे में लिया और हल्द्वानी लाकर कोर्ट में पेश किया। टीपीनगर पुलिस की सक्रियता से दुबई में छुपे आरोपी को पकड़ लिया गया।

You missed