खबर शेयर करें -

देहरादून/टिहरी: उत्तराखंड पुलिस इन दिनों एक्शन में है. शरारती तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिसे ने ऑपरेशन लगाम शुरू किया है. जिसके तहत दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, वाहन में अवैध रूप से लाठी डण्डे रखने, शराब का परिवहन करने, रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज देहरादून और टिहरी में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

देहरादून पुलिस ने कुल 587 व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करते हुए 167640 रुपए का जुर्माना वसूला. 163 व्यक्तियों के न्यायालय के चालान किए गए. 67 व्यक्तियों को पुलिस अधीनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया ऑपरेशन लगाम के तहत दून पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया वाहनों की चलानी कार्रवाई करते हुए जुर्माने की राशि 167640 रुपए वसूले गए हैं.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

टिहरी पुलिस ने भी ऑपरेशन लगाम के तहत एक थार HR13W7883 को सीज किया है. टिहरी कोटी कॉलोनी क्षेत्र में थार गाड़ी से हरियाणा के कुछ युवा स्टंट व हुड़दंग मचा रहे थे. जिसके बाद ऑपरेशन लगाम के तहत पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया. पांचों की पहचान परविन्दर पुनिवासी बुढाका थाना बिलासपुर गुड़गांव, हर्ष निवासी भाखडोला थाना राजेंद्र पार्क गुड़गांव, कार्तिक निवासी मुमताजपुर थाना पटोली गुड़गांव, आशीष निवासी राउता थाना जफ़रपुर गुड़गांव, साहिल निवासी माकडोला थाना राजेंद्रपार्क गुड़गांव के रूप में हुई है.