मौसम
खबर शेयर करें -

पश्चिमी विक्षोभ पूरे कुमाऊं मंडल में सक्रिय हो गया है। पहाड़ी इलाकों में कई जगह अच्छी बारिश हुई है। साथ ही हल्द्वानी में भी बादल छाए रहे। यहां शाम के समय हल्की बारिश हुई है। आज (शुक्रवार) कई जगह बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

गुरुवार को बेरीनाग में आठ मिमी, पिथौरागढ़ में 7.4 मिमी, द्वाराहाट, डीडीहाट में सात मिमी, चौखुटिया में 6.5 मिमी, ताकुला, सल्ट में 5.5 मिमी, मासी, शीतलाखेत, देवल, पिथौरागढ़ में पांच मिमी तक बारिश हुई है। इसके अलावा भिकियासैंण में 4.5 और मुक्तेश्वर, थल और गंगोलीहाट में चार मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा कुमाऊं के कई पर्वतीय स्थलों में बारिश हुई है। बारिश होने और मौसम बदलने की वजह से पहाड़ों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हल्द्वानी की बात करें तो यहां दिन भर बादल छाए रहे और शाम के बारिश के छीटें पड़ने शुरू हो गए।

यह भी पढ़ें -  दोस्तों के साथ बैठा था ट्रक चालक, अचानक हो गई मौत

शहर में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान में करीब डेढ़ डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शुक्रवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताया है और साथ ही 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली भी चमक सकती है, इन जिलों में भी ओरेंज अलर्ट है। पौड़ी, चंपावत और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है और साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का दौर तीन मार्च तक रह सकता है। तीन मार्च के बाद पश्चिमी विक्षोभ हटना शुरू हो जाएगा। गर्मियों से पहले हो रही बारिश हर दृष्टि से काफी लाभदायक मानी जा रही है।