खबर शेयर करें -

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वीआईपी गेट समीप आईटीसी पेपर मिल के मुख्य द्वार पर हुआ बड़ा हादसा”ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवारी युवक की दर्दनाक मौत।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं: मोटाहल्दू की 'अम्मा' मथुरा देवी का 98 वर्ष की आयु में निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

आईटीसी पेपर मिल के अंदर माल उतार कर आ रहा 14 टायरा ट्रक ने बाइक सवारी युवक को मारी जोरदार टक्कर “युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : सुरक्षा ड्यूटी में तैनात महिला होमगार्ड्स कर्मी की बैठे बैठे हुई मौत

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और 108 एम्बुलेंस”पुलिस ने शव को लिया कब्जे में’ की जांच पड़ताल शुरू।

मृतक की पहचान दीपक सिरोही के नाम से हुई ” न्यू कालोनी पेपर मिल लालकुआं का है निवासी “मृतक व्यक्ति मिल का स्थाई श्रमिक।

यह भी पढ़ें -  🚫 लालकुआं : गांधीनगर वार्ड में अवैध शराब बिक्री का खुलासा, नगर पंचायत अध्यक्ष की सतर्कता से भांडा फूटा

 

By Editor