खबर शेयर करें -

मृतक संजय ने 1990 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग की जूनियर प्रतियोगिता में मणिपुर के खिलाड़ी को हराकर चैंपियनशिप जीती थी।

नींद की गोली मिलाकर की प्रेमिका के नाबालिग भाई की हत्या और शव को अपने घर पर जाकर दफनाया 

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

नैनीताल के कालाढूंगी में जूनियर बॉक्सिंग के नेशनल चैंपियन संजय बिष्ट की सड़क हादसे में मौत हो गई। चैंपियन की मौत से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, कमोला निवासी संजय बिष्ट(45) सोमवार की शाम अपने घर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -  बड़ा फैसला — परीक्षा रद्द, एसआईटी व न्यायिक जांच आयोग की सक्रियता

इस दौरान कमोला के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

भाजपा नेता दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक संजय ने 1990 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग की जूनियर प्रतियोगिता में मणिपुर के खिलाड़ी को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। मृतक के पिता स्टेट बैंक से मैनेजर के पद से रिटायर थे,

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

जिनकी कुछ समय पूर्व ही मौत हो गई थी। परिवार में उनकी मां एक बेटा व पत्नी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad